13 वर्षीय स्कूली छात्र आया चपेट में हुआ घायल, आधे घंटे नेशनल हाईवे 130 डाँड़गांव में रहा चक्का जाम।

ब्रेकिंग न्यूज़ :

13 वर्षीय स्कूली छात्र आया चपेट में हुआ घायल, आधे घंटे नेशनल हाईवे 130 डाँड़गांव में रहा चक्का जाम।

 


0*कोयला लोड़ ट्रेलर घुसी दुकान में दुकान संचालक एंव परिजन बाल बाल बचे।


0*पर्यटन मंत्री मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।


0*शराब के नशे में था ट्रेलर ड्राइवर अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर सड़क से जाम हटाया।





बसंत यादव 

डाँड़गांव। नेशनल हाईवे 130 डाँड़गांव में सुबह करीब 9 बजे जो अम्बिकापुर की ओर से कोयला लोड कर ट्रेलर बिलासपुर की ओर जा रहा था।ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएम 7002 का चालक काफी तेजी से वाहन चलाते आ रहा था जो मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में भी था ।ट्रेलर से नियंत्रण खो दिया रांग साइड में जा कर आइसक्रीम एंव शृंगार दुकान के शेड में कोयला लोड़ ट्रेलर जा घुसा और शेड तोड़ते हुए दुकान का समान नुकसान कर सड़क के आधे भाग में पलट गया।जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दुकान संचालक एंव परिजन ठंड के दिन होने के कारण देर से दुकान खोले थे कुछ सामान शेड के निचे बाहर निकाल कर रखें थे। संचालन और परिजन दुकान के अंदर थे और दुकान में कोई ग्राहक भी नहीं था जिस कारण बड़ा हादसा टला दुकान संचालक दुकान के अंदर होने के बाल बाल बचा घटना की जानकारी लगते हैं थाना प्रभारी शशिर कांत सिंह ,आभास मिंज तहसीलदार विकास जिंदल नायब तहसीलदार आकाश गौतम, विकास सोंनपकर राजस्व निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामला को संभाला परसा केते खदान से हाइड्रा एंव जेसीबी मशीन बुला कर ट्रेलर को सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।


आधे घंटे तक रहा चक्का जाम समझाई के बाद ग्रामीण हुए शांत।


जैसे ही दुर्घटना घटी आस पास के गांव में अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों की भीड़ जुटाने लगी शराबी ड्राइवर एंव दुकान में ट्रेलर घुसने के कारण ग्रामीण भड़क गए औऱ आधे घंटे से भी अधिक समय के लिए नेशनल हाईवे 130 पर नारे बाजी कर चक्का जाम कर दिए मुआवजा की मांग के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। अधिकारियों के समझाई के बाद शांत हुये। जब तक नेशनल हाईवे के किनारे वाहनों की लंबी लाईन लग गई। बाद में छोटे वाहनों बसों का आवागमन चालू किया गया 12 बजे तक ट्रेलर को सड़क से हटा कर किनारे किया गया और बड़े वाहनों का भी सुचारू रूप से शुरू हो सका।


तेरह वर्षीय छत्र हुआ घायल।


डाँड़गांव हास्टल में तेरह वर्षीय छात्र अपने घर प्रेमनगर से कुछ ही मिनट पहले बस उतर कर पढ़ाई के लिए हास्टल जा रहा था इसी बीच दुर्घटना होने के कारण ट्रेलर अपने चपेट में ले लिया और पिछले चक्के में जा फसा जिसे घायल होने के कारण तत्काल उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।अब तबियत में बच्चे का सुधार हैं बच्चा बात चीत कर रहा है।बाल बाल बच्चे का जान बचा।


पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।


ग्रामीणों ने क्षेत्ररिय विधायक एवं पर्यटन मंत्री को फोन से घटना की जानकारी दी।जानकारी मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुँच कर मौके का जायजा लिया एवं ग्रामीणों के मांग कर स्पीड ब्रेकर बनाने सहित नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।



2 लाख रुपये का हुआ दुकान संचालक का नुकसान।


वही दुकान संचालक आरिफ खान के अनुसार ट्रेलर दुर्घटना में लगभग दो लाख रुपये का दुकान के सामने का शेड, आइसक्रीम का फ्रीजर, एंव शृंगार का समान काफी नुकसान हुआ है।

"
"