0*कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के अथक प्रयासों से परिजनों ने ली राहत की सांस।*
बसंत यादव
डाँड़गांव। नेपाल में हुए तख्तापलट आंदोलन और जनाक्रोश के बीच जहाँ आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दर्शन एवं पर्यटन के उद्देश्य से गए पाँच युवा भी संकट में फँस गए। आंदोलन और जनाक्रोश के कारण नेपाल में आवागमन ठप हो गया था, जिससे युवाओं की घर वापसी मुश्किल हो गई।
इस स्थिति की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय राजेश अग्रवाल ने विषय को तत्काल संज्ञान में लिया। उन्होंने तुरंत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन एवं दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास (एंबेसी) से संपर्क साधा और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार संवाद बनाए रखा। उनके अथक प्रयासों और संवेदनशील पहल से अंततः पाँचों युवाओं मोहित अग्रवाल , अनमोल अग्रवाल ,अंबर जैन, अनिशा चंदेल हर्ष कृष्ण गायकवाड़,को सुरक्षित भारत लाया गया।
युवाओं के सुरक्षित लौटने पर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और मंत्री राजेश अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। परिजनों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मंत्री जी ने जिस प्रकार मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की, वह सराहनीय है।
नेपाल से लौटे युवाओं ने भी बताया कि आंदोलन के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण थे और सुरक्षा की चिंता लगातार बनी हुई थी। किंतु मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से उन्हें सुरक्षित भारत वापसी का मार्ग मिला।
इस घटना ने एक बार फिर यह प्रमाणित किया कि यदि जनप्रतिनिधि तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करें तो किसी भी संकट की घड़ी में नागरिकों को सुरक्षित राहत पहुँचाई जा सकती है।