0*तीन मकानों सहती 5 हेक्टेयर धान फसल को को पहुँचाया नुकसान।*
0*प्रेमनगर ब्लाक में एक सप्ताह तबाही के बाद नेशनल हाईवे क्रॉस कर पहुंचे उदयपुर विकास खंड के फतेहपुर, हरिहरपुर गांव।*
बसंत यादव
डाँड़गांव। उदयपुर विकास खंड के ग्राम फत्तेपुर हरिहपुर ग्राम पंचायत गत रात्रि बारह हाथियों का दल नेशनल हाईवे मार्ग130 तारा को क्रॉस कर फतेपुर गांव पहुँच कर जंगल किनारे बने मकान साध राम, केश्वर सिंह सियबर के मकान को तोड़ कर हाथियों के दल द्वारा नुकसान पहुचाया गया।रात्रि8 बजे ही हाथियों का दल गांव में पहुंच गया था जिससे गांव वाले रात्रि में रत जगा कर रहे थे जिससे किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं उठाना पड़ा इसके अलावा 12 किसानों का फत्तेपर हरिहरपुर के पांच हेक्टर धान के फसल का नुकसान पहुचाया हैं। फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल भोर में नेशनल हाईवे क्रॉस कर पुनः सड़क किनारे प्रेमनगर ब्लाक के जनार्दन पुर जंगल में डटे हुए हैं।
कोरिया जिले से एक सप्ताह पूर्व आकर प्रेमनगर में विचरण कर रहे थे हाथियों का दल।
एक सप्ताह पूर्व कोरिया जिले से हाथियों का दल प्रेमनगर विकास खंड के मेंड्रा ,काटा रोली ,जनार्दनपुर, अभय पुर जंगल में डटे रहे।जिसके बाद 30 तारिक के रात्रि में उदयपुर विकास खंड के सरगुजा जिले में प्रवेश किये हैं।हाथियों के दल पर वन विभाग के टीम ने लगातार निगरानी रखें हुए हैं एवं ग्रामीणों को लगातार सतर्क कर रहे हैं।वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथियों को कोई ना छेड़े एंव अपने घरों में महुआ शराब न बनाये ।नुकसान का आकलन कर मुवावजा बनाने की तैयारी वन विभाग के टीम के द्वारा किया जा रहा है।