*प्रेम प्रसंग में 11 की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*प्रेम प्रसंग में 11 की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।*



0*प्रेमी गिरफ्तार ,दोनो 11क्लास के छात्र थे*






बसंत यादव 

डाँड़गांव । उदयपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सलका निवासी नाबालिग 11कक्षा की छात्रा प्रेम प्रमंग में प्रताड़ना का शिकार होकर 11 सितंबर दोपहर 2 बजे अपने घर के म्यार में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली उस समय घर में मृतक के परिजन नहीं थे।जब घर आये तो लड़की फाँसी पर लटकी मिली।

मृतिका उदयुपर में स्वमी आत्मानंद विद्यालय में 11कक्षा में पढ़ाई करती थी।वही उसका नाबालिग प्रेमी भी कक्षा 11 में टर्निंग प्वाइंट स्कूल में पढ़ाई करता था।जो दूसरे समुदाय का है और उसका घर उदयपुर में है।लड़की भी उदयपुर में रहकर पढ़ाई करती थी दोनों का जान पहचान होने के बाद लंबे समय से प्रेम संबंध में थे लेकिन।प्रेमी गैर समुदाय के होने के कारण बार बार प्रताड़ित करता था।अपने समुदाय के रीति रिवाज, धर्म कर्म को लेकर जिस कारण आत्म हत्या का मुख्य वजह बताया जा रहा है।घटना की जानकारी उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह को जैसे ही परिजनों द्वारा दिया गया तत्काल मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा करवा कर।पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौप दिया गया है।परिजनों के रिपोर्ट के बाद धारा 108 डीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।वही इस मामले को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है।

"
"