*विश्व आदिवासी/मूलनिवासी दिवस पर उदयपुर में उमड़ा जनसैलाब*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*विश्व आदिवासी/मूलनिवासी दिवस पर उदयपुर में उमड़ा जनसैलाब*

 




बसंत यादव 

डाँड़ गांव । संयुक्त आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई उदयपुर के तत्वाधान में 09अगस्त 2025को विश्व आदिवासी/मूलनिवासी दिवस का आयोजन संयुक्त आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई उदयपुर में विजय सिंह कोर्राम की अध्यक्षता में गोंडवाना महासभा, कंवर समाज रविदास समाज,उरांव (कुड़ुख) समाज, मंझवार समाज, अजाक्स,पंडो समाज,बिन्झिया समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें समानता के सिद्धांत पर कार्यक्रम के आरंभ में अमर शहीद वीरनारायण सिंह चौक पर पूजा अर्चना के बाद आक्रोश रैली का आगाज करते हुऐ जुलूस आगे बढ़ा राज्यों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर होने वाले शोषण, अत्याचार के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की अपील करते हुए हजारों की संख्या में उमड़ा जन शैलाब नारेबाजी के साथ आयोजन समिति के नेतृत्व में शहीद वीर नारायण सिंह चौक से डा. भीमराव अम्बेडकर चौक से होते हुए रामगढ़ नाट्य शाला में पहुंचकर बौद्धिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


     बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले मूलनिवासी समाज के महापुरुषों की प्रतिमा पर सभी सामाजिक पदाधिकारी तथा अतिथियों ने पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात आयोजन समिति के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत बैच लगाकर किया गया तत्पश्चातअनिल टोप्पो जी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामुहिक वाचन कराया गया बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह कोर्राम जी ने सभी समाज को स्वागत उद्बोधन में सम्बोधित करते हुए आदिवासी संस्कृति समाजिक एकता और समरसता पर अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रकृति ही आदिवासी कि संस्कृति है और हम सबको प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और शोषण पर रोक लगाने हेतु प्रयास करना होगा गोंड समाज से देवसिंह करियाम जी और उरांव समाज से पी आर तिर्की जी ,कंवर समाज से जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश पैकरा जी और रविदास समाज से बी बी राम जी द्वारा सामाजिक आर्थिक शिक्षा स्वाथय जल जंगल जमीन पर उदबोधन दिये प्रताप पुर से आये आर्थिक गण व्यवस्था के जनक तिरुमाल डाँ. नार्वेन कासव टेकाम जी द्वारा आर्थिक गण व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी विचार साझा किया गया। आदिवासियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल जी के नाम से कलेक्टर महोदय जी को नायब तहसीलदार उदयपुर को ज्ञापन सौंपा गया।


          सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 20-25 आदिवासी समाज में प्रचलित सामुहिक नृत्य करमा, शैला ,बयार,सुवा एवंम आदिवासी संस्कृति कि प्रस्तुति किया गया एवं कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव में सभी प्रतिभागी कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार से आयोजन समिति द्वारा सम्मानित ब्लॉक स्तर में 10वीं एवं12वीं कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभी का आभार प्रदर्शन श्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विजय सिंह कोर्राम जी द्वारा किया गया मंच संचालन श्री नवल सिंह वरकड़े जी श्री अनिल टोप्पो जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कोर्राम जी उपाध्यक्ष अनिल टोप्पो जी सचिव श्रवण सिंह वरकड़े जी कोषाध्यक्ष योगेन्द्र पैकरा जी ,सहसचिव भुनेश्वर पैकरा जी सह कोषाध्यक्ष देवलोचन उइके जी संरक्षक नवल वरकडे जी ,रामजीत आरमोर जी पी आर तिर्की जी नानसाय जी रोहित टेकाम जी देव सिंह करियाम जी गोविंद वरकड़े सुखनंदन पोर्ते संतराम मराबी मनोहर उईके दुलारी उईके जगेश्वरी पोर्ते श्याम लाल पण्डों जी उमेश्वर सिरदार जी जनपद अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सिंह पैकरा जी जिला पंचायत सदस्य रैमुनिया करियाम जी जिला पंचायत सदस्य राधा रवि जी शंकर रवि जी सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदीप मरकाम जी कार्यकारी सदस्य मनोहर उइके जी गोविन्द वरकडे जी गनेशवर टेकाम जी दिनेश पावले जी कलेश्वरी कोर्राम लक्ष्मी सिंदराम अमृता सिंह कोर्राम अनिता वरकड़े रामप्रसाद पैकरा तुलसी मनोहर उईके रमेश्वरी पोर्ते रैमुनिया पोर्ते संत कुमारी सरोटिया वेमा पैकरा हुकुम साय आयम अमरेश प्रसाद मरकाम राजनाथ सिंह राम सिंह पैकरा मनबोध सिंह मरकाम रामलखन कोर्राम विनोद सिंह पोर्ते एवं हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।  

              

   

"
"