*भारतीय जनता पार्टी के सरकार में रामगढ़ सहित क्षेत्र का कोई भी पुरातत्विक धरोहर खतरे में नहीं होगा: शिवरतन शर्मा।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*भारतीय जनता पार्टी के सरकार में रामगढ़ सहित क्षेत्र का कोई भी पुरातत्विक धरोहर खतरे में नहीं होगा: शिवरतन शर्मा।*

 


0*खदान से नहीं हो रही है कोई छति।*





बसंत यादव 

डाँड़गांव। सरगुजा जिले सहित प्रदेश के प्रमुख पुरातात्विक धरोहर रामगढ़ को लेकर कुछ समय से विपक्षी दल के नेताओं द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि।खदान के ब्लास्टिंग या केते एक्सटेंशन कोल ब्लाक के आने से रामगढ़ पहाड़ी को खतरा है और ब्लास्टिंग से दरारे आ रही है।जिसके अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तीन सदस्यी कमेटी का गठन किया गया था जिसके सयोजक भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को बनाया गया था।सदस्य के रूप में भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अखिलेश सोनी थे।जहां आज अध्यक्ष दल के साथ अम्बिकापुर विधायक एवं पर्यटन संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल भी पैदल भीगते बारिस में रामगढ़ लंबी पहाड़ी चढ़ कर मौका मुआयना किया तथा सभी एक एक तथ्यों का बारीकी से निरीक्षण किया।वहीं अध्यक्ष समिति के सयोजक शिवरतन शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि रामगढ़ सहित क्षेत्र के किसी भी पुरातत्विक धरोहर को भाजपा के सरकार रहते किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा। जो आरोप लगा रहे हैं वह 2020 का मामला था उस समय वे मंत्री थे लेकिन अब 2025 में ये बात क्यों कही जा रही है। उस समय क्यों नहीं कही है।वहीं बारिस का समय है भू स्खलन मिट्टी का कटाव होता है।13 साल से खदान चल रही है।आज तक कोई नुकसान नहीं हुआ केते एक्सटेंशन को ब्लाक तो वर्तमान माइंस से भी काफी दूर है।खनन से कोई नुकसान नहीं हो रहा है।अध्ययन दल अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपे गा।प्रभु श्री राम हमारे आदर्श है लेकिन जो राम को काल्पनिक बताने वाले राम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। वही इस संबंध में स्थनीय विधायक एवं पर्यटन संस्कृति मंत्री ने कहा है कि रामगढ़ को जनसहयोग से राममंदिर के तर्ज पर भव्य मंदिर बनाया जा रहा है।आगे करीरिडोर का भी निर्माण होगा रामगढ़ का हर क्षेत्र में विकास किया जायेगा रामगढ़ आस्था का केंद्र हैं।पर्यटन स्थल ही नहीं मैं एंव मेरा परिवार विगत पचास सालों से रामगढ़ से जुड़े हैं 37 सालों से नवरात्र रामनवमीं के समय तीन दिन लगातर भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है ।जहाँ रात्रि विश्राम भी करते हैं।परसा ईस्ट करते बासेन खदान केंद्र के मनमोहन सिंह जी के सरकार में सुकृति दी गई थी।खदान से किसी भी प्रकार से रामगढ़ का नुकसान नहीं होगा सभी को आश्वस्त किया है।रामगढ़ के प्रति मेरी भी अपार श्रद्धा हैं।अभी खदान रामगढ़ के पहाड़ी के विपरीत दिशा दूर घाटबर्रा की ओर जा रही है।

"
"