सूरजपुर। सूरजपुर जिले के वरिष्ठ नागरिकों को अब शासकीय चिकित्सालयों के साथ निजी व मल्टी स्पेशलिटि चिकित्सालयों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं में विशेष छूट मिलेगी। वरिष्ठ नागरिक संघ जिला सूरजपुर की पहल पर सूरजपुर जिला मुख्यालय के अग्रणी व प्रमुख चिकित्सालय साधुराम प्रहल्लाद राय मल्टी स्पेशलिटि हॉस्पिटल में 60 वर्ष से उपर के आयु के सभी वरिष्ठ जनों को चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा बड़ी व विशेष छूट दी जाएगी। इस संबंध में संघ के संयोजक लालचंद अग्रवाल व अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्वास्थ्य की समस्याएं लगी रहती है। ऐसे में समाज सेवा के क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिक संघ ने अपने जनसेवी कार्यों में एक और पहल की है। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु में शहर में शीतल पेयजल प्याऊ, जिला चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क नाश्ता वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, गर्म कपड़े वितरण के साथ संघ के कार्यालय बापू की कुटिया में वरिष्ठ जनों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेल तथा समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में एक और पहल वरिष्ठ नागरिक संघ की ओर से एसआरपीआर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को मिली है। एसआरपीआर सुपर स्पेशिलिटि हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों को ईलाज कराने में 25 प्रतिशत तथा चिकित्सालय परिसर की दवा दुकान से दवा लेने पर दस फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक संघ की ओर से संरक्षक हरिदास अग्रवाल 8109893739, संयोजक लालचंद अग्रवाल 9425580077, अध्यक्ष अनिल गोयल 9425585181, उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा 9165630810 व पवन मित्तल 9617683529 को अधिकृत किया गया है। जो हॉस्पिटल की इस छूट योजना के लिए वरिष्ठ नागरिकों के आवेदन पर अनुशंसा पत्र देकर उक्त सुविधा का लाभ एसआरपीआर हॉस्पिटल में दिलाएंगे। अध्यक्ष अनिल गोयल की पहल पर संयोजक लालचंद अग्रवाल के माध्यम से हुई इस बड़ी पहल से वरिष्ठ नागरिकों में भी हर्ष का वातावरण है। वहीं श्री अग्रवाल व श्री गोयल ने बताया कि निकट भविष्य में सरगुजा संभागीय मुख्यालय के भी बड़े चिकित्सालयों में ऐसी ही सुविधा वरिष्ठ नागरिकों को मिले, इसके लिए भी प्रयत्न किए जा रहे हैं।