*अग्रवाल युवक-युवती ऑनलाईन परिचय सम्मेलन 25 व 26 को*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*अग्रवाल युवक-युवती ऑनलाईन परिचय सम्मेलन 25 व 26 को*

 


0*छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन का आयोजन* 


0*अग्रवाल युवक-युवतियों का होगा परिचय*






 सूरजपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम के द्वारा 25 व 26 मई को अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का जूम मीटिंग के माध्यम से ऑनलाईन परिचय सम्मेलन आहूत किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल व सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के महासचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के अग्रवाल बंधु अपने घर पर ही रहकर इस परिचय सम्मेलन का हिस्सा बन सकते हैं। विवाह योग्य युवक एवं युवती ऑनलाईन परिचय सम्मेलन के माध्यम से घर बैठे ही इसमें जुड़ेंगे। परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रतियोगियों केा अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराना होगा तथा परिचय के दौरान प्रत्याशी को अपना सम्पूर्ण परिचय देने का अवसर भी प्रदान होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से देश व विदेश में बैठे अनेक प्रतिभागियों को शिरकत करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन की मंगल परिणय टीम रात-दिन मेहनत कर रही है। ऑनलाईन परिचय सम्मेलन की विशेषता बताते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि आज अभिभावकों के लिए बच्चों का रिश्ता करना बड़ी समस्या हो गई है और सम्मेलनों में बच्चों को लाना ले जाना भी खर्चीला हो गया है। सामाजिक संगठनों के द्वारा समय-समय पर ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों मोड़ से परिचय सम्मेलनों का आयोजन होता आ रहा है। इस बार ऑनलाईन परिचय सम्मेलन के माध्यम से बच्चों के विवाह संबंधों के लिए बड़ी समस्या को हल करने की दिशा में एक दूरगामी प्रयास प्रांतीय अग्रवाल संगठन की मंगल परिणय टीम के द्वारा लिया गया है। जिसका जूम लिंक पंजीयन कराने वालों को वाट्सएप के माध्यम से दिया जाएगा। सामाजिक पदाधिकारियों ने समाज के सभी प्रमुखों से अपील करते हुए कहा है कि संगठन एक प्रयास जिंदगी को जोड़ने के लिए है, इस माध्यम से एक-दूसरे को जीवन साथी मिल सकते हैं, इसलिए आईए इस पुनीत सामाजिक कार्य का हिस्सा बने।

"
"