बसंत यादव
डाँड़गांव । उदयपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत गुमगा के गौठान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुचे इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से 16 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक गांव गांव गली गली में स्वच्छता पखवाड़ा का जोर शोर से आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में वन विभाग के सौजन्य से गुमगा गौठान में माँ के नाम एक पेड़ के साथ साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ स्कूल के छात्रों के अलावा ग्राम पंचायत के पंच ,सरपंच,समूह की महिलाओं ग्राम वाशियों तथा वन विभाग की टीम उपस्थित रही ।जहाँ वन विभाग के सौजन्य से गौठान में लगभग पांच सौ से अधिक पौधे सागौन, पाम, ईमली, फलदार सहित अन्य प्रजापति के वृक्षों का रोपण किया गया।इस अवसर पर प्रधनमंत्री के विजन के बारे में ग्रामीणों को बताया गया सभी का सामुहिक दायित्व है कि स्वच्छता के साथ साथ वृक्षों का देख भाल करें।वृक्ष लगाए वनों को अवैध कटाई से बचाये।
इस अवसर पर प्रक्षिछु रेंजर विकास गुप्ता, अशोक सिंह ,बसंत यादव, विष्णु सिंह, अमर नाथ, सरिता भगत, सविता, उमेश्वर ,विजय यादव, संत कुमारी वन प्रबंधन समिति के लोग उपस्थित थे।



















