0*जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का किया गया डाँड़गांव में आयोजन*
0एसैकड़ो आवेदनों का किया गया मौके पर किया गया निराकरण*
0*कलेक्टर ने हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों के बैंच पर बैठ कर साइंस विषय से सम्बंधित पूछे सवाल*
0*15 दिवस के अंदर बालक आश्रम को नए भवन को शिफ्ट करने के दिये निर्देश*
बसंत यादव
डाँड़गांव। ग्राम पंचायत डाँड़गांव में जिला प्रशासन द्वारा जिलास्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें स्थनीय विधायक एवं पर्यटन संस्कृति धर्मस मंत्री राजेश अग्रवाल, भोस्कर विलास संदीपन कलेक्टर ,विनय अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ विशेष रूप से उपस्थित रहे।इसके अलावा 13 ग्राम पंचायत के सैकड़ों के संख्या में ग्राम वाशी आये हुए थे ।इस अवसर पर पर्यटन संस्कृति धर्मस मंत्री राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार ने ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण के लिए जन समस्या निवारण शिविर गांव गांव में लगा रही है ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी ना हो और सभी की समस्याओं का आसानी से निराकरण हो गांव वालों को भटकना ना पड़े।आप सभी ग्रामवासी शिविर में ज्यादा से ज्यादा आवेदन दे कलेक्टर साहब यहाँ आये हुए हैं सभी समस्याओं का तत्काल निराकारण होगा ।भाजपा की सरकार ने आप सभी लोगों के लिए अनेको योजनाएं शुरू की है आप सब लोग शासकीय योजनाओं का लाभ ले सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम छोर तक गांव गरीब के हर व्यक्ति को लाभ मिले शिविर में ही मंत्री ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गर्भवती महिलाओं का गोद भराई ,अन्नप्राशन संस्कार के साथ साथ किसानों को पंप ,बीज, पौधे, राशनकार्ड, ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया।वही विभाग वार शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। 15 दिन पूर्व ग्राम पंचायतों के माध्यम से 180 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से156 आवेदकों का निराकरण किया गया है शेष 26 आवेदनों का निराकरण जिलास्तर पर किया जाना है वही आज भी शिविर में लगभग 150 से अधिक आवेदन पत्र हुए थे जिसमें सौ से अधिक आवेदकों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों को सम्बोधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश विभाग वार दिया गया है।
कलेक्टर ने हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण कर छात्रों से पूछे सवाल
शिविर में आये कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन ने सबसे पहले हायर सेकंडरी स्कूल डाँड़गांव का निरीक्षण किया और समस्याओं को जाना कक्षा 11 वी साइंस के छात्रों के साथ बैंच पर बैठ कर सीधा संवाद किया साइन के विषय संबंधित कई प्रश्न किये लेकिन छात्रों ने कुछ ही प्रश्नों का जबाब दे पाए।जिस पर कलेक्टर ने पढ़ाई को लेकर असंतोष जताया।एंव शिक्षको को ठीक से पढ़ाने के निर्देश दिए।वही बगल में शेड के निचे लग रहे बालक छात्रवास का भी निरीक्षण किया करोड़ों के लागत से बन रहे छात्रवास भवन में अधूरे कार्य को पूर्ण कर 15 दिन के अंदर शिफ्ट करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
ग्राम पंचायत बासेन में बनेगा नया बिजली सब स्टेशन
पेडरक्खी ,खुझी, बकोई, झिगा झरिया ,बासेन सहित दर्जनों गांवों वन क्षेत्र के लोगों को बिजली की लगातर समस्या को देखते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल के मांग पर मुख्यमंत्री विष्णु साय ने ग्राम पंचायत बासेन में करोड़ों के लागत से नया बिजली सब स्टेशन शीघ्र बनना चालू हो जायेगा जिससे वर्षो पुरानी बिजली की समस्या समाप्त हो जायेगी इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ,रेमुनिया करियाम जिला पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश सिंह जनपद अध्यक्ष, देवलोचन सिंह डाँड़ गांव सरपंच, दिनेश कुमार पावले सरपंच सलबा , श्रवण सिंह जनपद सदस्य डॉ पीएस मार्को सीएमओ ,बन सिंह नेता एसडीएम उदयपुर, विकास जिंदल तहसीदार उदयपुर , शैलेन्द्र भारतीय एसडीओ,रविकांत यादव बीईओ, डॉ योगेंद्र पैकरा बीएमओ ,राधा कृष्णन यादव कृषि विभाग, एस के मिश्रा पीओ, बिपिन चौहान पंचायत इंस्पेक्टर विकास सोनपाकर आर आई सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा आस पास के ग्राम पंचायत के सभी सरपंच एंव ग्रामवाशी भजपा के पदाधिकारि एंव कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



















