*संभागीय अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*संभागीय अग्रवाल महासभा की नई कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह।*

 


0*नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल व टीम ने किया पदभार ग्रहण* 






सूरजपुर। सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल व उनकी संभागीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व पदभार ग्रहण समारोह श्री अग्रसेन भवन पत्थलगांव में सरगुजा संभाग के सभी जिलों से आये पदाधिकारियों व अग्रवाल सभा के अग्रजों की उपस्थिति में अग्रवाल सभा पत्थलगांव के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन अशोक मोदी कोरबा मुख्य अतिथि रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्षता सुनील रामदास अग्रवाल कोरबा ने की। वहीं शपथ अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार गोयल सूरजपुर ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अग्रवाल सभा पत्थलगांव, अग्रवाल महिला मण्डल व अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वाधान में संपन्न हुए शपथ ग्रहण व महासभा की आमसभा भी आहूत की गई। इसके पूर्व अतिथियों के साथ सरगुजा संभाग के पूर्व संभागीय अध्यक्षों में चरण सिंह अग्रवाल बिश्रामपुर, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल पत्थलगांव, गौरीशंकर अग्रवाल राजपुर व श्रीनिवास केडिया अम्बिकापुर के साथ निर्माण समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल अम्बिकापुर एवं अम्बिकापुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष संजय मित्तल मंचासीन थे। अग्रवाल सभा पत्थलगांव के अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल, सचिव अनिल मित्तल, महिला अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, नव युवक समिति के अध्यक्ष सीए दीवाकर अग्रवाल व उनकी पूरी टीम ने सभी अतिथियों सहित पधारे अग्रजों का स्वागत व अभिनंदन किया। श्री अग्रसेन जी के दुपट्टे व माला के साथ संभाग की ओर से पहुंचे सभी डेलिगेट्स को आकर्षक कीट भी प्रदान की गई। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने समारोह में करतल ध्वनियों व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सरगुजा संभागीय अग्रवाल महासभा के नए अध्यक्ष के रूप में शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने आमसभा व समारोह में अपने आने वाले समय के सामाजिक विजन से सभासदों को अवगत कराया। संभागीय महासचिव सुनील अग्रवाल व अग्रवाल सभा पत्थलगांव के प्रवीण कुमार ने मंच का संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन संभागीय कार्यालय उपाध्यक्ष सीए आशीष अग्रवाल ने किया। संभागीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाते हुए उन्हें नए सत्र की कार्यकारिणी के लिए पदभार दिया गया। कार्यकारिणी के शपथ के उपरांत अध्यक्ष पवन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, महासचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कार्यालय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल को मंचासीन कराया गया।

इस दौरान सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, एमसीबी, सूरजपुर जिले के मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर, पटना, भैयाथान, सूरजपुर, बिश्रामपुर, अम्बिकापुर, डांड़गांव, उदयपुर, लखनपुर, बतौली, सीतापुर, प्रतापगढ़, राजपुर, शंकरगढ़, पत्थलगांव, लुड़ेग, कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा, जशपुर, कोतबा सहित अन्य स्थानों के लगभग 300 से उपर अग्रज प्रतिनिधियों ने समारोह व आम सभा में शिरकत की।

"
"