* घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहीं सीमा सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जन समर्थन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहीं सीमा सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जन समर्थन।*



0*मतदाता बोले इस बार चुनाव में छाता छाप पर ही लगेगी मुहर।*





सूरजपुर। जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में इस बार श्रीमती सीमा सिंह टेकाम के पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा है। जैसे – जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे श्रीमती टेकाम को लेकर क्षेत्र में माहौल बनते दिखाई दे रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में इस बार 06 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन इन 06 प्रत्याशियों में मतदाताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा श्रीमती सीमा सिंह टेकाम की है। मतदाताओं का कहना है कि इस बार शिक्षित और मिलनसार महिला प्रत्याशी के ऊपर ही भरोसा दिखाना है क्योंकि अब तक जिन प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनमें कोई भी प्रत्याशी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया। ऐसे में मतदाता इस बार महिला प्रत्याशी को अपना जिला पंचायत सदस्य चुनने के पक्ष में हैं। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर की रहने वाली श्रीमती सीमा सिंह टेकाम का कहना है कि क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के साथ उनकी इच्छा है कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले और महिलाओं को आगे लाने के भरपूर प्रयास वो कर पाएं।


06 प्रत्याशी मैदान में


जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 में इस बार कुल 06 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें कुछ ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। खैर 20 फरवरी के मतदान के बाद परिणाम आने पर ही यह तय होगा कि जनता किसपर भरोसा दिखाती है। लेकिन, बहरहाल अब तक जनता की जुबान में श्रीमती सीमा सिंह टेकाम का नाम ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीमती सीमा सिंह टेकाम इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी।

"
"