*सिलफिली में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दो कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*सिलफिली में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दो कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई*

 




सूरजपुर। भटगांव विधानसभा अंतर्गत सिलफिली के बंगलीपारा में आयोजित सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ एवं पूजन कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दो स्थानीय कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया।


इस अवसर पर किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री रामबली कुशवाहा तथा ब्लॉक कांग्रेस के सक्रिय सदस्य विनोद कुशवाहा ने भाजपा का दामन थामा। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने दोनों का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए जनता की सेवा एवं विकास कार्यों में सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई।


श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को साकार करने हेतु पार्टी संगठन निरंतर मजबूत हो रहा है। नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमों को और गति मिलेगी।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

"
"