सूरजपुर। पुलिस जवानों का थाना-चौकी स्तर पर जन्मदिन मनाने एवं जन्मदिवस जैसे खास दिन वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके इसके लिए अवकाश अथवा परमिशन देने के निर्देश डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसका पालन पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है। थानों में जवानों का जन्मदिन मनाना शुरू हो गया है और अवकाश/परमिशन भी दी जा रही है।
01 जुलाई 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों के जन्मदिन मनाने एवं अवकाश/परमिशन देने के लिए एक नई मुहिम शुरू की थी और प्रभारियों को इसके निर्देश भी दिए थे। जिसका पालन अब नियमित होते देखा जा रहा है। पुलिस कन्ट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक राजमोहन राजवाडे तथा चौकी बसदेई में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक अल्का टोप्पो का जन्मदिन मनाया गया। डीआईजी व एसएसपी के द्वारा इन्हें जन्म दिन के अवसर पर शुभकामना संदेश भी दिया गया। नवपदस्थ चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल ने महिला प्रधान आरक्षक को जन्म दिन पर केक कटवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए चौकी परिसर में मिठाई बांट कर जन्मदिन पर अवकाश/परमिशन पर रवाना किया। जिले के पुलिस मुखिया के इस मुहिम से पुलिस अधिकारियों व जवानों में आत्मीयता का भाव जागृत हुआ है और जन्मदिन पर अवकाश/परमिशन मिलने से वे अब और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देखे जा रहे है।