* पूर्व व्यपारी संघ अध्यक्ष एवं उदय मेडिकल स्टोर के संचालक का निधन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* पूर्व व्यपारी संघ अध्यक्ष एवं उदय मेडिकल स्टोर के संचालक का निधन।*

 




डाँड़गांव। उदयपुर के माने जाने समाज सेवी एंव व्यपारी संघ के पूर्व अध्यक्ष ,उदय मेडिकल स्टोर के संचालक दिलीप गुप्ता जी का 59 वर्ष के आयु में आकस्मिक निधन दिनाँक 22,6,2025,को हो गया।ये अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।ये लम्बे समय से मेडिकल संचालन के साथ साथ समाज सेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे थे लेकिन इनके आकस्मिक निधन से पूरे उदयपुर ब्लाक में शौक की लहर व्याप्त है। अधिवक्ता श्यामा चरण गुप्ता एंव शिक्षक हरिशंकर गुप्ता के भाई थे।इनका उदयपुर रेंड नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया जा विधायक अम्बिकापुर सहित नगर के व्यपारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

"
"