* निजी भूमि विवाद पर 12 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का अनोखा फैसला पौधारोपण कर वास्तविक जमीन मालिक को सौपी भूमि।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* निजी भूमि विवाद पर 12 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का अनोखा फैसला पौधारोपण कर वास्तविक जमीन मालिक को सौपी भूमि।*

 




बसंत यादव 

डाँड़गांव। दो पक्षों के बीच निजी भूमि के कब्जे को लेकर उदयपुर विकास खंड के दावा ग्राम पंचायत में लंबे समय से विवाद चली आ रही थी कई बार कोट कचहरी ,अधिकारियों का चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित पक्ष को न्याय ना मिल पाने पर 22 जून को बारह गांव के लोग इकट्ठा होकर सैकड़ो लोग पंचायत एकत्रित हुए जहाँ वर्तमान सरपंच, पूर्व सरपंच, पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग सभी ने वास्तविक भूमि स्वामी हरिसंकर यादव को पंचायत के फैसले के बाद पचास डिसमिल भूमि को 35 से ज्यादा फल दार वृक्ष लगाकर सौप दिया जिससे लम्बे समय से चले आ रहे विवाद का निपटारा हुआ।ये अपने तरह का अनोखा मामला है जहाँ पंचायत ने पेड़ लेकर किसी को भूमि का कब्जा दिया। अगर ऐसे ही पुरानी परंपरा के अनुसार पंच परमेश्वर लोगों का फैसला होता रहा तो आने वाले दोनों में गाँव के छोटे मोटे विवाद से मुक्ति मिल जाएगी।


निजी भूमि को कब्जा करने बारह गांव के लोगों ने 50 डिसमिल में किया पौधा रोपण, पौधों को बचाने लिया संकल्प।


सरगुजा जिले में राजस्व के मामले में किसानों को अपनी ही निजी भूमि को कब्जा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। किसी भी प्रकार से जमीन को खाली छोड़ देने से दूसरे व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से निजी भूमि को भी कब्जा कर लिया जाना कोई नया मामला नहीं है। 


कुछ इसी प्रकार उदयपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दावा में सुबह 9 बजे हरिशंकर यादव के 50 डिसमिल निजी पट्टे की जमीन में सैकड़ो की संख्या में बारह गांव के लोग एनएच 130 के समीप पहुंच गए और ट्रैक्टर लेकर जोताई किया और पौधा रोपण किया जिसमें 35 नग आम जामुन और अन्य फलदार पौधा लगाया और कहा कि पौधों को बचाने और जमीन में अतिक्रमण करने से बचाने के लिए हरसंभव जमीन मालिक के साथ खड़े रहने की बात किया , वही उन्होंने बताया कि इससे पहले जमीन की जुताई नहीं करने के कारण किसी दूसरे के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश किया जा रहा था। जिसको सभी ग्रामवासी सरपंच बीडीसी , रामगढ़ सेवा समिति सदस्यों सहित सैकड़ो लोग शामिल होकर निजी भूमि में पौधारोपण किया।



  सभी पंचों के आपसी सहमति से लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद का निपटारा फल दार वृक्ष लगा कर किया गया है। आगे भी पेड़ की देख भाल के अलावा वृक्ष लगाने का काम जारी रहेगा।


गोलन सिंह पूर्व सरपंच एवं ग्राम पटेल

"
"