0* मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार का आयोजन*
0* 10 हजार शिव भक्त करेंगे जलाभिषेक*
सूरजपुर। जमदाग्नि ऋषि की तपोभूमि व उत्तर वाहिनी पुण्य सलीला •रेणुका नदी के तट पर स्थित अर्द्धनारेश्वर शिवलिंग देवगढ़ धाम की पदयात्रा में महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व 22 जुलाई को सूरजपुर छठ घाट से जल लेकर देवगढ़ के लिए निकलेगी। ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पौराणिक, धार्मिक तथा जन आस्था के केन्द्र अर्द्धनारेश्वर शिवलिंग का जलाभिषेक करने विगत 33 वर्षों से सूरजपुर सहित आसपास के जिले व शहरों के शिवभक्त हजारों की तादाद में जल लेकर रवाना होते हैं। श्रवण मास में शिवरात्रि के एक दिन पूर्व होने वाली पदयात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के द्वारा इस वर्ष भी पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए समिति के सदस्यों ने देवगढ़ के साथ सम्पूर्ण रास्ते की व्यवस्था एवं छठ घाट का निरीक्षण कर पदयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 जुलाई को प्रात: पांच बजे छठ घाट से कांवर में जल भरकर देवगढ़ धाम रवाना होने वाले शिव भक्तों के लिए पूरे रास्ते भर जल-पान व भोजन की व्यवस्था भी की गई है। नदी के तट पर अनूप गोयल & टीम व कुंजबिहारी गुप्ता, मानपुर में फल विक्रेता संघ, लांची में अशोक पेट्रोल पंप के संचालक लालचंद अग्रवाल व अशोक अग्रवाल के द्वारा, बेलटिकरी चौक में श्री नव युवक जागृति मंच के द्वारा, केतका में मेसर्स बैजनाथ अग्रवाल के द्वारा, महंगई में विजय कुमार विष्णु प्रसाद व दुर्गा प्रसाद पवन अग्रवाल के द्वारा तथा बरपारा में नलिन जिंदल व गौरिश जिंदल के द्वारा रास्ते की व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं देवगढ़ धाम में रात्रि के भोजन की व्यवस्था मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के द्वारा की जायेगी।शाम को देवगढ़ में राहुल अग्रवाल टिंकू, आलोक अग्रवाल एवं ग्रुप के द्वारा गर्म जल पान की व्यवस्था की जाएगी। दूसरे दिन सुबह सुभाष गोयल बिश्रामपुर एवं परिजनों के द्वारा जल-पान की व्यवस्था की गई है। साथ ही देवगढ़ में भोलेनाथ के विशाल जगराते के आयोजन में बाहर से आये कलाकारों के द्वारा भजनों की अमृत वर्षा और अद्भुत सजीव झांकियों के साथ पूरी रात भोलेनाथ की अलख जगायेंगे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पवन गर्ग, राहुल अग्रवाल, राजेश मित्तल, पवन अग्रवाल, कालीचरण अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, विकास अग्रवाल, पंकज चौबे, नलिन जिंदल, दीपक गोयल, सौरभ जिंदिया, बंटी जिंदिया, आकाश तायल, राजेश डालमिया, मुकेश अग्रवाल, गोलू गुप्ता, अनिल अग्रवाल, पवन गर्ग, अवधेश गोयल, विकास अग्रवाल, अशोक जैन, रौनक जैन, घनश्याम अग्रवाल, पानमल जैन, निखील मित्तल, आकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल उदयपुर, रामजी साहू, प्रवीण अग्रवाल सहित मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।
*सेवा परिवार ने लिया तैयारियों का जायजा*
मां कुदरगढ़ी सेवा परिवार के सदस्यों ने जिले के इस वृहद धार्मिक आयोजन के तैयारियों के मद्देनजर व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। समिति के सदस्य प्रतिदिन देवगढ़ धाम पहुंच टेण्ट, भोजन, जल-पान, रात्रि विश्राम, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिर परिसर में विशाल वाटरप्रूफ टेण्ट लगाया जाएगा। सूरजपुर से 32 किमी की इस यात्रा में इस वर्ष बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियां शिव भक्ति से ओतप्रोत होकर बोल बम के जयघोष के साथ भगवा वस्त्र धारण कर कांवर यात्रा में शामिल होते हैं।