प्रेमनगर। ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर में 16 जून को गाज गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था। जिससे गांव के 200 की आबादी अंधेरे में रह रही थी। और इस बरसात के समय गांव में रात को सांप और बिच्छू का भी डर बना रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपनी समस्या के संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवेदन देकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की समस्यायों को देखते हुए युवा भाजपा नेता दीपेश बंसल ने तुरंत बिजली विभाग को ग्रामीणों की समस्यायों के विषय में अवगत कराया और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही। श्री बंसल के सकारात्मक पहल के बाद आज बुधवार को उक्त गांव में बिजली विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। नये ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।