*श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा सूरजपुर जिले के दुरांचल क्षेत्र महुली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*श्री सर्वेश्वरी समूह के द्वारा सूरजपुर जिले के दुरांचल क्षेत्र महुली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।*



0*शिविर में 467 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, कर किया उपचार*


0*लगभग 200 असहाय माताओं बहनों को मच्छरदानी किया वितरण*






सूरजपुर। परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु राम जी एवं पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी के कृपा से तथा पूज्य बिहारीराम बाबा के मार्गदर्शन में, पूज्य गुरुदेव जी एवं मां अष्टभुजी गढ़वतिया देवी जी का पूजा, प्रार्थना एवं दीपप्रज्वलित कर एक दिवसीय शिविर का शुभ आरंभ किया गया।

जिले के दुरुस्त क्षेत्र महुली में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा मकरीकुटिया द्वारा एक दिवसीय निशुल्क शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग सूरजपुर के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के असहाय गरीब बुजुर्ग, माताओं, बहनों, बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण इलाज हेतु अधिक से अधिक संख्या में आए ग्रामीणजनो में होम्योपैथिक 70 आयुर्वेद पद्धति 187 एलोपैथिक 270 कुल 467 मरीज का किया गया। 

निशुल्क इलाज, साथ ही क्षेत्र के 200 असहाय बुजुर्ग माताओं बहनों को निशुल्क मच्छरदानी वितरण किया गया,मकरीकुटिया के व्यवस्थापक बिहारीराम बाबा ने बताया कि मालिक के कृपा से हम लोगों को प्रेरणा मिलते रहता है पहले भी कई शिविर लगा चुके है अभी कुछ दिन पहले वाड़फनगर के पास भी शिविर लगाया गया था,आगे भी मालिक के मार्गदर्शन में कार्य जारी रहेगा, महुली में आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टरों का बहुत अच्छा सहयोग रहा शिक्षा विभाग द्वारा अच्छा बैठक व्यवस्था में सहयोग मिला, पूरा दिन बारिश का बीच-बीच में बूंदाबांदी हुआ, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हुआ कार्यक्रम सफल रहा।

कार्यक्रम में सहयोगी रहे,डॉ आशीष शर्मा ( शिविर प्रभारी) डॉ सुरेश कुमार मिश्रा, डॉ उपेंद्र सिंह, डॉ शवेता भगत, डॉ वर्षा रोज टोप्पो, डॉ बी.न. पाण्डेय, रामशरण प्रजापति ( प्राचार्य)श्री बृजेश कुशवाहा, श्री योगेश पटेल श्रवण राजवाड़े (फार्मासिस्ट) अनुपलाल यादव (उपाध्यक्ष) दिलीप जायसवाल (मंत्री)कृष्ण प्रसाद साह ( संयुक्त मंत्री) रमेश कुमार यादव (प्रचार मंत्री) सदस्य जशवंत प्रसाद , बबलू कुशवाहा, दिनालाल सिंहा, पूनमचंद गोयल, राजेश जायसवाल, विकास यादव, अभय यादव,ईआर. लक्ष्मण जायसवाल उपस्थित रहे।

"
"