सूरजपुर। कृषि सीजन के दौरान प्रदेश में रसायनिक खाद एवं बीज की काफी समस्या हो रही है किसान खाद एवं बीज के लिए भटक रहे है खरीब फसल की बुआई/किसानी कार्य हेतु समय पर गुणवत्तायुक्त रसायनिक खाद एवं बीज सोसायटियों के माध्यम से उपलब्ध नहीं होने की समस्या को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के अन्तर्गत सहकारी समिति बसदेई सूरजपुर,सहकारी समिति रामानुजनगर एवं सहकारी समिति चन्दननगर प्रेमनगर में कांग्रेसजनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने बताया कि किसान खाद एवं बीज के लिए काफी परेशान है जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है प्रदेश में किसान त्रस्त है विष्णु देव साय की सरकार सुशासन नहीं कुशासन कर रही है प्रदेश की जनता काफी त्रस्त है प्रेमनगर के विधायक भुलन सिंह मरावी अपने नाम के अनुरूप जनता को भूल गए है एक तरफ जनता परेशान है दूसरी ओर सरकार और सरकार के विधायक मौज मस्ती में लगे हुए है इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि किसानों की चिंता न ही केन्द्र की भाजपा सरकार को है और न ही राज्य की भाजपा सरकार को है देश में चल रहे डबल इंजन की सरकार नाकाम हो गई है वर्तमान में नकली बीज व घटिया खाद की बिक्री हो रही है किसान महंगे दामों में खाद एवं बीज खरीदने को मजबूर है।
इस दौरान सहकारी समिति बसदेई सूरजपुर में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकृष्ण ओझा,प्रदेश कांग्रेस सचिव इस्माइल खान,उषा सिंह,कुसुमलता राजवाड़े,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू,बिहारी कुलदीप,लक्ष्मण राजवाड़े,विमला सिंह,बाबूलाल राजवाड़े,आशा राजवाड़े,रामचन्द्र राजवाड़े,सीता शर्मा,विजय ठाकुर,शिवम साहू,दानिश,बाबू खान,कलकत्ता राजवाड़े सहकारी समिति रामानुजनगर में इस्माइल खान,उषा सिंह,प्रदीप साहू,विमला सिंह,चंद्रदत्त दुबे,अखिलेश ठाकुर,धर्मेन्द्र देवांगन,भगत सिंह,नरेश सिंह,परमेश्वर सिंह,शिव राजवाड़े,सोपारी लाल राजवाड़े,मोहर साय राजवाड़े सहकारी समिति चन्दननगर प्रेमनगर में तुलसी यादव,प्रदीप सिंह,आलोक साहू,आलोक सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह,पवन दीवान,सुखसाय,बैगासिंह,रोहित कन्नौजिया,उजीत,हरि उइके एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।