*साप काटने से दो साल के भालू शावक की मौत।

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*साप काटने से दो साल के भालू शावक की मौत।

 


0*वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार*






बसंत यादव 

डाँड़गांव।  उदयपुर वन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटमी बीट के कछ क्रमांक p 2022 दो साल के नन्हे शावक भालू की मौत 2जुलाई के रात में सांप काटने से मृत्यु हो गई।जिसका शव ग्रामीणों के द्वारा देखने पर वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई वन विभाग के द्वारा मृत भालू के शावक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया तो आश्चर्य जनक जानकारी मिली रिपोर्ट से पता चला कि भालू के शावक की मौत सांप के काटने से हुई है ये अपने आप मे वन विभाग के लिए अनोखा मामला है। चुकी भालू जैसा जंगली जानवर हमेशा घने जंगलों में सभी मौसम में रहता है लेकिन इस प्रकार की घटना कभी देखने को नही मिलती है।पर सांप के काटने का उदयपुर ब्लाक में पहला मामला है। अब जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों को आदमी से खतरा रहता था लेकिन अब सांप भी जानवरों के लिए खतरा बन गए हैं।


वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार


वन विभाग के एसडीओ बृजेन्द्र सिंह, रेंजर कमलेश राय अन्य विभागीय कर्मचारियों के उपस्थिति में नन्हे शावक भालू का नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया।अवसर पर सरिता भगत वन पाल, विनोद सिंह, विश्णु सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, समपर्ण लकड़ा, शाहीस कपुर आदि उपस्थित रहे।

"
"