*मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत दर्जनों गांवों में, निर्माण कार्य शुरू।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत दर्जनों गांवों में, निर्माण कार्य शुरू।*

 


0*मृदा कटाव एवं भु जल स्तर बढ़ाने के लिए अभिनव पहल*






बसंत यादव 

डाँड़ गांव। उदयपुर विकास खंड स्तर पर इन दिनों बारिश शुरू होते ही छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बहुत ही कारगर अभिनव पहल मोर गांव मोर पानी योजना पर गांव गांव जागरूकता के अलावा इस मिशन को सफल बनाने के लिए दर्जनों ग्राम पंचायतों में लाखों के लागत से कई निर्माण कार्य चालू किया गया है।जो अब इस योजना का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिलना चालू हो गया है।यह योजना का मुख्य उद्देश्य मृदा कटाव रोकने के साथ साथ भु जल स्तर के स्रोत को बढ़ाना है। जिसके लिए उदयपुर मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा एवं उनके टीम का लगातार सतत मनिटर्निग मेहनत लगन के कारण ब्लाक में हर ग्राम पंचायतों तक ये अभियान पहुंच सका है।आगे और वेहतर कार्य के लिए टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।


मोर गांव मोर पानी महाभियान के


 तहत कलेक्टर महोदय और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत उदयपुर में मनरेगा से पांच पंचायतों में पहाड़ी ढलानों पर स्ट्रेगर ट्रेंच, कंटूर ट्रेंच,वाटर एब्जॉरपशन ट्रेंच, लूज बोल्डर चेक,गली प्लग ,डबरी आदि के 125 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिससे बारिश में आसानी से नालों के माध्यम से बह जाने वाला पानी को रोककर भू जल स्तर बढ़ाने की मुहिम चलाई जा रही है । GIS तकनीकी के माध्यम से उदयपुर के पलका , फुलचूही, रिखी, ललाती, केसमा पंचायतों में रिज टु वैली अनुसार सभी स्ट्रक्चर की प्लानिंग तैयार कर कार्य कराए जा रहे हैं जो कि भूमि का जल स्तर बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।पहले इस क्षेत्र ने मिट्टी कटाव भी होता था जो इन कार्यों को करने के पश्चात नहीं होगा ।

"
"