सूरजपुर। जिले अग्रणी शिक्षण संस्था पं.रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की जर्जर हाल से विद्यार्थी परेशान हैं। महाविद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क जो सड़क उसकी हालत खस्ताहाल हो गई है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गये हैं, जिससे बरसात का मौसम होने से इन गड्ढ़ों में पानी भर गया है और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय आते-जाते छात्रों के उपर दोपहिया सहित चारपहिया वाहनों के चलने गंदे पानी का छिंटा उनके उपर पड़ता और उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। खराब सड़क की व्यवस्था सुधारने को लेकर एनएसयूआई के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर इफफ्त आरा से मुलाकात की और सड़क की खराब हालत सुधारने की मांग की। एनएसयूआई छात्र नेता कौनेन अंसारी ने बताया कि जिला मुख्यालय सूरजपुर में पं. रेवती रमण मिश्र शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय तथा महाविद्यालय प्रांगण से लगा हुआ इंडोर स्टेडियम एवं खेल स्टेडियम ग्राउंड स्थित है। इंडोर स्टेडियम जिले का एकमात्र इनडोर स्टेडियम है। जिसमें राज्य स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इनडोर स्टेडियम के बगल में ही खेल स्टेडियम ग्राउंड स्थित है, जिसमें समय-समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय में पूरे जिलेभर से विद्यार्थी अध्ययन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने का मार्ग अत्यंत ही संकीर्ण और जर्जर स्थिति में है। इसके साथ मार्ग पूरी तरह से डेढ़ा-मेड़ा होने के साथ संकीर्ण है और मार्ग में जगह-जगह गढ्ढे हो गए हैं, जिससे उसमें पैदल चलना मुश्किल हो गया है। जिससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एनएसयूआई के पदाधिकारी सदस्यों ने एनएच-43 से महाविद्यालय पहुंच मार्ग का जीर्णोद्धार और चौड़ीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मनीष देवांगन, अनलेश कुमार, चिंटू सोनवानी, संजना सिंह, हेमवती राजवाड़े, समीर अहमद, अरुण सोनवानी, आरिफ अली सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।