रेत तस्करी के विरोध में सड़क पर उतारा आदिवासी समाज चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

ब्रेकिंग न्यूज़ :

रेत तस्करी के विरोध में सड़क पर उतारा आदिवासी समाज चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

 


 भूपेंद्र राजवाड़े सूरजपुर/
सूरजपुर । प्रतापपुर क्षेत्र में लगातार हो रही अवैध रेत उत्खनन और भण्डार को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने आज सड़क पर उतर हल्ला बोला। आदिवासी समाज ने रेत तस्करों के विरोध में चंदौरा चौक पर चक्का जाम कर दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते करते हुए कहा कि क्षेत्र की जीवनदायिनी नदियों से अवैध रेत उत्खनन कर ट्रकों में ओवरलोडिंग कर खनिज संपदा पूरी तरह से खोखली कर दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मार्ग में आने जाने वाले सभा वाहनों को बगैर रोकटोक जाने दिया, लेकिन रेत लोड भारी वाहनों को रोक दिया, जिससे  रेत माफियाओं और  तस्करों में अफरा-तफरी मचा हुआ है। वहीं जैसे ही इस धरना प्रदर्शन की जानकारी रेत तस्करों को मिली तो अपने-अपने ट्रकों को भगा कर ले जाते हुए नजर आए। चक्का जाम की खबर पर प्रतापपुर पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी  उपस्थित थे। अधिकारियों के समझाइश के बाद  सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और धरना प्रदर्शन जारी रहा। विदित हो कि  क्षेत्र में 11 बालू खदान हैं, जो अवैध रूप से बालू का खनन एवं भाडारण भारी मात्रा में करते हैं। प्रदर्शनकारियों ने इन अवैध रेतों की जब्ती की मांग के साथ रेत की तस्करी पर रोक लगाये जाने की मांग की। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम प्रदर्शन जारी था। प्रदर्शन में भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।
"
"