जल जीवन मिशन से अर्जुननगर के ग्रामीणों को मिल रहा स्वच्छ पेयजल।
September 03, 2022
भूपेंद्र राजवाड़े सूरजपुर/
सूरजपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव जल पहुंचाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और गांव में नल-जल की सुचारू व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग के द्वारा सूरजपुर विकासखण्ड के ग्राम पेण्डरखी के आश्रित ग्राम अर्जुन नगर में लगभग 22 परिवार निवासरत है। जल जीवन मिशन के तहत 22 परिवारों में नल जल के तहत पेयजल उपलब्ध कराया गया है। गांव में टंकी के माध्यम से प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पेयजल हेतु कुआं, डबरी एवं अन्य पेयजल स्रोतों से पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उनकों जलजनित रोगों का खतरा बना रहता था। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के आने से ग्राम में नल के माध्यम से पेयजल प्राप्त हो रहा है जिससे उनकों काफी राहत मिली है। अर्जुननगर के नागेश्वरी ने बताया कि उनके घर में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लग जाने से उन्हें पानी लेने कुएं, डबरी में जाने से मुक्ति मिल गई।
Tags