नेशनल किक बॉक्सिंग में निगीता ने जीता रजत पदक, सूरजपुर की बेटी ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व

ब्रेकिंग न्यूज़ :

नेशनल किक बॉक्सिंग में निगीता ने जीता रजत पदक, सूरजपुर की बेटी ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व

 


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

सूरजपुर । राष्ट्रीय सीनियर्स एंड मास्टर्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में छग प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली सूरजपुर की बेटी ने रजत पदक जीत कर प्रदेश, जिला एवं शहर का नाम रोशन किया है । गौरतलब है कि 18 से 22 अगस्त तक तमिलनाडु के चेन्नई स्थित नेहरू इनडोर स्टेडियम में सीनियर्स मास्टर्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सूरजपुर की  निगीता यादव ने किक बॉक्सिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की मुख्य प्रतिभागी बन कर हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में निकिता यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन और कड़े मुकाबले के बीच दूसरा स्थान प्राप्त किया और उसे रजत पदक से सम्मानित किया गया। निकिता यादव नगर के अग्रसेन चौक के समीप ठेला लगाकर चना, मुर्रा बेचने वाले लक्ष्मण यादव बिहारी की सुपुत्री है। इससे पूर्व ने निगीता यादव ने एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर परिवार और शहर को गौरवान्वित किया है।




नपा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

तमिलनाडु से राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल लेकर सूरजपुर पहुंची  अग्रसेन वार्ड की बेटी निगिता यादव का नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, पार्षद संतोष सोनी, आनंद संजू सोनी, आकाश रानू अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका में आमंत्रित कर शाल और श्रीफल से नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने सम्मानित किया।

इन्होंने किया निगीता का सहयोग

अग्रसेन वार्ड सूरजपुर की इस मेधावी बेटी निगिता का चयन जब राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया तो निगीता यादव ने आर्थिक कारणों से प्रतियोगिता में भाग लेने मे असमर्थता जाहिर की।  इसकी जानकारी जब वार्ड पार्षद मंजू गोयल एवं विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल को लगी तो उन्होंने एल्डरमैन राहुल अग्रवाल टिंकू व सहयोगी सुनील अग्रवाल, शिक्षक सुरेंद्र राजवाड़े, पार्षद संजय डोसी, वीरेंद्र बंसल व अन्य के सहयोग से आर्थिक सहायता राशि संग्रहित कर निगीता यादव को प्रदान की। इस संबंध में राहुल टिंकू अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभीक दिनों में साधु राम विद्या मंदिर के माध्यम से निगीता यादव को किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
"
"