भूपेंद्र राजवाड़े सूरजपुर/
सूरजपुर । प्रतापपुर में युवा कांग्रेस जिला कार्यकारणी सदस्य चन्दन गुप्ता की टीम शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मार्गदर्शन में दिल्ली रवाना हुए। टीम रामलीला मैदान दिल्ली में महंगाई,बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ महारैली का आयोजन किया गया है। प्रतापपुर के युवा कांग्रेस टीम शिक्षा मंत्री का आशीर्वाद लेकर दिल्ली रवाना हुए। जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लगभग 4 हजार कांग्रेसी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं। पीसीसी ने दिल्ली में रुकने एवं प्रदर्शन स्थल तक जाने के लिए बस की व्यवस्था की है। दिल्ली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद रहेंगे। दिल्ली जाने वालों में पंकज सिंह,मंजूर अंसारी,हिमांशु सिंह,ललन सिंह,हिरदय लाल,अशोक सिंह,बाल सिंह,सोनू देवांगन,निखिल सिंह राजपूत,अमन सिंह,नारायण पैकरा,तुलेश्वर सिंह,बालक साय,मेगनाथ एवं जगरनाथ हैं।