विधि -विधान से हो रही विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना,श्री बाल गणेश पूजा समिति 32 वर्षों से स्थापित कर रही प्रतिमा

ब्रेकिंग न्यूज़ :

विधि -विधान से हो रही विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना,श्री बाल गणेश पूजा समिति 32 वर्षों से स्थापित कर रही प्रतिमा


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

 सुरजपुर । श्री बाल गणेश पूजा समिति पंच मंदीरपारा भईयाथान रोड सुरजपुर में प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी पूजा समिति के द्वारा विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। समिति के द्वारा आकर्षक ढंग से पण्डाल सजाया गया है और चारों ओर विद्युत झालरों से रोशनी की गई है। ज्ञात हो कि समिति 32 वर्षो से लगातार गणेशोत्सव में प्रथम पूज्य गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रही है। समिति के द्वारा पांच सितम्बर को भजन संध्या, छह सितम्बर को गणेश जी को 56 भोग एवं महा आरती का का आयोजन किया गया है। श्री बाल गणेश पूजा समिति का संरक्षक मुकेश गर्ग को बनाया गया है। गणेश की जी भक्ति में समिति के सदस्य गण घनश्याम गुप्ता, रामजी साहू, भोला संकर साहू, अनिल साहू, आशीष गुप्ता, अजय सिंह, सोनू ठाकुर, प्यारे साहू, सोनू साहू, नितेश गुप्ता, रूपेश मित्तल, विक्की साहू, राज आर्यन गुप्ता, आशिक सोनी, बंसी साहू, अमित ठाकुर, मीत गुप्ता, रोहित साहू, हैप्पी ठाकुर, अखिलेश गुप्ता, राकेश महाराज, संजय सिंह, गौतम गुप्ता, गोलू सोनी, कृष्णा गुप्ता, दीपक साहू, अमन ठाकुर, शुभम सोनी, संदीप ठाकुर को बनाया गया है
"
"