भूपेंद्र राजवाड़े सूरजपुर/
सूरजपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रामानुजनगर के शासकीय प्राथमिक शाला शिवपुर में शिक्षक योगेश साहू के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान शिक्षक योगेश साहू ने कहा कि अगर हम स्वच्छ रहे, स्वच्छ कपड़े पहने, स्वच्छ जल पिये, स्वच्छ व शुद्ध भोजन ले तो बीमारिया हमसे कोसो दूर रहेंगे। शाला में हाथ धुलाई कार्यक्रम कराया गया। जिसमे सभी शिक्षक एवं छात्रों ने हिस्सा लिया। शाला की प्रधानपठिका मंजू सिंह ने स्वच्छता के बारे में बच्चों को कहानी सुनाई तथा स्वच्छ रहने के तरीकों को बताया। शिक्षक योगेश साहू के द्वारा स्वछता का शपथ दिलाया गया।