40 टन कोयला के साथ दो ट्रक, एक पिकअप व एक ट्रैक्टर जब्त... Two trucks, a pickup and a tractor seized with 40 tonnes of coal

ब्रेकिंग न्यूज़ :

40 टन कोयला के साथ दो ट्रक, एक पिकअप व एक ट्रैक्टर जब्त... Two trucks, a pickup and a tractor seized with 40 tonnes of coal



भूपेन्‍द्र राजवाड़े सूरजपुर।

खड़गवां पुलिस ने 2 लाख कीमत के 40 टन चोरी के कोयला सहित 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर वाहन को जब्त करने सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 कोयला खदान से 4 वाहना में चोरी का कोयला लोड़ कर खड़गवां होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही के लिए ग्राम पम्पापुर पहुंची जहां सड़क पर 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर खड़े थे तथा वे पुलिस को आते देख इन वाहनों के चालक वाहन से उतरकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले। ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 1100, ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3816, पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3617 व ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 15 सीएस 5544 की तलाशी लेने पर उनमें कोयला लोड़ पाया गया जो कोयला चोरी का होने की संभावना पर इन चारों वाहनों के चालकों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ.ध्379 भादस के तहत कार्यवाही कर कुल करीब 40 टन कोयला कीमत 2 लाख रूपये का जप्त किया गया। इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, आरक्षक श्याम सिंह, विमल तिर्की, संजीव कुजूर सक्रिय रहे।

"
"