बिरेन्द्र जायसवाल उमेश्वरपुर/
उमेश्वरपुर। शराबी मां से परेशान होकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पुत्र सुमित को पुलिस ने गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमना निवासी बुढ़नराम गोंड़ ने चौकी में शिकायत दर्ज करायी कि उसकी 40 वर्षीया पत्नी हिरमनिया करीब 4 माह पूर्व से घर में नहीं रहती है और गांव में घूम-घूमकर शराब का सेवन करती है। उन्होंने यह भी बताया कि रात्रि में गांव के ही एक महिला के यहां से हिरमनिया बडे बेटे सुमित के साथ घर आ रही थी रास्ते में वह घर जाने से मना की तो सुमीत के द्वारा शराब पीकर घुमती है घर नहीं जाती है, बदनामी हो रहा है बोलकर गुस्से में अपनी मां को खींचते हुए जमीन में घसीटते हुए घर से कुछ दूर खेत किनारे एक पेड़ के नीचे ले जाकर जमीन में पटक दिया और उसके सिर में बड़ा सा पत्थर पटक मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार 18 वर्ष को पकड़ा पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त सामग्री भी पुलिस ने जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह व मंगलमूर्ति नेताम सक्रिय रहे।