सूरजपुर। परम् पूज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में मानव सेवा दल जिला- सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा तहसील एवं SDM कार्यालय परिषर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती शिवानी जायसवाल अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुख्य अतिथि एवं, अजय अग्रवाल भाजपा पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के जयकारे के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों का स्वागत संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात मानव सेवा दल के स्वयंसेवक, मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं एवं यूथ विंग के सदस्यों ने तहसील कार्यालय परिषर से SDM कार्यालय परिषर तक साफ-सफाई किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में हमें अपनाना चाहिए क्योंकि जब हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण रहेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छ तन,स्वच्छ मन तभी हमारा जीवन भी स्वच्छ-सुंदर रहेगा।
मानव सेवा दल के राजूराम मानिकपुरी, सेवक राम ने कहा कि नववर्ष में पिकनिक जाकर ज्यादातर लोग जगह-जगह गन्दगी फैलाकर आ जाते है जिसे सुंदर और स्वच्छ जगह दूषित हो जाता है, इसी कारण हमारी संस्था स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छ भारत मिशन में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहें है।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतराम ,रुद्र प्रताप छत्रपाल ,शिव प्रसाद, बलवंत राम, शिवमंगल, शिवलोचन, महोदर राम सेवक राम , धर्मजीत, मुलेश्वर, बाबूलाल, दुहन राम, बसंत राम, राम दिन, राजेंद्र प्रसाद, खमी राम, देवनारायण, रामविलास, अजमेर, अंजीत कुमार, परमानंद, गुलाब राम, वीर सिंह, मनरंजन, मुकेश सिंह, गोवर्धन ,राजाराम, झमन राम, महेंद्र प्रसाद, किस्मेत बाई, सावित्री देवी, नवमतिया , फुलमेत बाई । उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी राजूराम मानिकपुरी ने दिया ।