* खाटू नरेश बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव में उमड़ेंगे श्याम प्रेमी।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* खाटू नरेश बाबा श्याम के संकीर्तन महोत्सव में उमड़ेंगे श्याम प्रेमी।*

 




सूरजपुर। नगर में आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के आयोजन को लेकर श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा रंगमंच मैदान में भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हजारों की संख्या के लिए रंगमंच में बना नगर पालिका के टेनसाईल डूम में बाबा श्याम का भव्य आयोजन व जागरण आज 2 जनवरी को है। जिसमें आयोजकों के द्वारा बाबा के दरबार से बाबा के खजाने के रूप में श्याम भक्तों के लिए पुरस्कारों की भी योजना कूपन के माध्यम से चलाई गई है। जिसमें महोत्सव के दौरान बाबा के खजाने का भी वितरण श्याम भक्तों को किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर समिति के द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ श्याम रस की अलख जगाने के लिए श्याम जगत के भजन प्रवाहकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य आयेाजन में श्री श्याम गुणगान में सौरभ शर्मा कलकत्ता, नर्मता कारवां मुम्बई व राधिका शर्मा राजनांदगांव से विशेष रूप से बाबा श्याम की अलख जगाएंगे। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के प्रथम संस्करण में रंगमंच मैदान में नगर पालिका के टेनसाईल डोम के नीचे विशेष रूप से बाबा का खजाना के रूप में भी एक ड्रा का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही बाबा का अलौकिक श्रृगांर, इत्र वर्षा व श्याम रसोई के साथ बाबा के महोत्सव को लेकर अभी से ही वातावरण धार्मिक हो गया है। आयोजन के दिन पूरा नगर बाबा श्याम की भक्ति से सराबोर रहेगा। आज का श्याम प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था और आयोजन समिति के उर्जावान भक्तों के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाबा के दरबार को विशेष रूप से फूलों से सजाने के लिए दरबार सेवकों को आमंत्रित किया गया है, जो बाबा का आकर्षक दरबार बनायेंगे। ख्याति प्राप्त भजन गायकों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महीने से चल रही व्यवस्थाओं के बीच आयोजन को सफल बनाने में पप्पल अग्रवाल, दिनेश बंसल, नितेश गोयल, दीपक गोयल, रोहित गर्ग, राकेश बंसल, मनीष अग्रवाल, अमित रोहिल्ला, रूपेश मित्तल, रवि अग्रवाल, प्रियांशु जैन, राहुल केजरीवाल, सचिन अग्रवाल, राहुल पाण्डेय, विक्की, आकाश, ऋषभ, सुमित रोहिल्ला व आशीष, यष अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल सहित आयोजन तैयारियों में जी-जान से जुटी है।

"
"