* सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगा जानकारी तो बीएमओ ने कहा पहले 6 लाख रुपए भरो तब मिलेगा जानकारी।*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

* सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगा जानकारी तो बीएमओ ने कहा पहले 6 लाख रुपए भरो तब मिलेगा जानकारी।*

 




ओड़गी। सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगना भी सर दर्द हो गया है या यूं कहें कि अधिकारी कर्मचारी अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए मोटी रकम की मांग कर कागज देने की बात कर रहे हैं ऐसा ही मामला ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां कुछ दिन पूर्व में शशि जायसवाल के द्वारा जानकारी मांगी गई तो बीएमओ ने कागज पर 6,32,524 लाख रुपए देकर जानकारी देने की बात लिखी गई है जबकि उसमें पूरा मापदंड दर्शाया नहीं गया है वे जो जानकारी देंगे उसमें प्रति पेज कितना रुपया लगेगा जो आमतौर पर लिखा और बताया जाता हैं इतने मोटी रकम से साबित क्या कहना चाहते हैं यह तो पता नहीं लेकिन इनके बौखलाहट यह जरूर बया कर रहा है कि साहब जरूर कोई अपना कुछ भ्रष्टाचार छुपाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिसकी भनक मीडिया को लग गई है और वह यह लिखकर बात को टालने की कोशिश कर रहे हैं,


* यह जानकारी मांगी गई थी *




जनवरी 2019 से नवंबर 2024 तक आयुष्मान भारत योजना व एन एच एम में प्राप्त किया गया और किन कार्यों में खर्च की गई, क्योंकि इस बीच में ही एक मामला सामने आया था कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान योजना से आया रुपया को अपने प्रेमिका के खाते में डाल दिया गया था ऐसा कृत्य बीएमओ साहब के नाक तले होता रहा इसी बात से पत्रकार शशि जायसवाल के द्वारा जानकारी मांगी गई थी कि जब इस प्रकार से मामला आ सकता है तो और भी कितने राज छुपे होंगे जिसका कोई हिसाब ही नहीं साहब से कई बार इस विषय में चर्चा किया गया तो बात को हंसी मजाक करके टाल देते थे।

अब इस खबर के बाद प्रशासन क्या एक्शन लेता है यह देखने वाली बात है

"
"