*ग्रामीणों ने कलेक्टर से माँ गढ़वतिया देवी धाम में की मूल सुविधाओं की माँग*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*ग्रामीणों ने कलेक्टर से माँ गढ़वतिया देवी धाम में की मूल सुविधाओं की माँग*

 




सूरजपुर। जिले के चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत महूली में मां गढ़वतिया देवी धाम है यहां मूल सुविधा नहीं है सड़क पानी बिजली सहित प्राचीन मूर्ति बिखरें पड़े हुए हैं इसी को देखते हुए ग्रामीण एकजुट होकर कलेक्टर से यहां मूल सुविधा मुहैया कराने की मांग की है 

चांदनी बिहारपुर क्षेत्र एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के सहमति से जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर को दिया आवेदन

 महुली के मां गढ़वतीया देवी धाम में हाई मास्क लाइट भी नहीं है 

 ग्रामीणों ने बताया की हमारे सूरजपुर जिला के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम महुली के पहाड़ में प्राचीन मंदिर मां गढ़वतिया देवी धाम के नाम से प्रसिद्ध देवी स्थल है जो की अनेक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जैसे पानी, रोड, बिजली लाइट, सीढ़ी निर्माण जैसी कई मूलभूत सुविधाएं नहीं है जो कि यहां के शासन प्रशासन द्वारा आज तक किसी भी तरह की कोई लाभ आज तक नहीं मिल पाया है

जबकि नवरात्रि एवं अन्य समय में भी यहाँ भक्तों का भीड़ रहता है

 हम सभी पंचायत के ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी सूरजपुर कलेक्टर से आग्रह करते हैं कि मां गढ़वतीया देवी धाम में दो हाई मास्क लाइट सहित मूलभूत सुबिधा उपलब्ध करायें।

"
"