डांडगाव। अम्बिकापुर बिलासपुर नेशनल हाइवे गुमगा में घर के दरवाजे के सामने cg 15Dz2574 हीरो पैशन मोटरसाइकिल गाड़ी क्लर हल्का काला दिनांक 24 ,9,2024 दिन मंगलवार के भोर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले जाया गया है ।गाडी खड़ी कर राज मिस्त्री का काम करने के बाद कुछ दूर में रात्रि में वाहन मालिक सहित सभी लोग सोए हुए थे।इसी बीच चोरी हो गई।
जिस किसी को इसकी जानकारी लगे उदयपुर निवाशी वाहन मालिक सत्यनारायण दास मोबाइल नंबर 9340549818, 8959483120, पर सूचित करें।चोरों को पकड़वाले वालों को उचित इनाम दिया जायेगा।नाम बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।