सूरजपुर। विकासखण्ड प्रेमनगर अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव के मुख्यअतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर के प्राचार्य सुश्री रेखा जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुवे राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में विस्तार से बताया इसके पश्चात बच्चों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संबंध में कविता के माध्यम से अपनी विचारों को व्यक्त किया इसके पश्चात नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही हमारी असली पूंजी है शिक्षा से ही हमारा जीवन सफलता की ओर अग्रसर हो सकता है राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर को टोपी पहनाकर डायरी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के हरिशंकर सिंह हीरालाल रविशंकर मनबोध कुजूर विवेक पाण्डेय राजेश्वर यादव अजय साहू सहित समस्त स्टाप स्टाप उपस्थित थे।