0*कई यादव समाज के लोगों का केंद्रीय पिछड़ा वर्ग के सूचि में नाम ना होने के कारण नोकरी से वंचित हो रहे हैं समाज के लोग*
0*सैकड़ों साल से वन आँचल में निवास करने वालों को आज तक नहीं दिया पट्टा0
0*समाज के देवेन्द्र यादव विधायक को झूठे केस में फँसाया गया है*
0*30 सितंबर को एक लाख समाज के लोग रायपुर में जुट कर मागेंगे अपना अधिकार*
0*प्रदेश में 35 लाख जनसंख्या फिर भी समाज उपेक्षित*
बसंत यादव
डाँड़गांव। यादव समाज जनजागरण यात्रा 22सितंबर को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में प्रवेश करने के साथ ही समाज के सैकड़ों लोगों ने इस सामाजिक जनजागरण यात्रा का सामुदायिक भवन बाबू पारा अम्बिकापुर में भव्य स्वागत किया गया।यह यात्रा 7 सितंबर से माँ दंतेश्वरी धाम दंतेवाड़ा से शुरू हुआ है।जो 15 वे दिन सरगुजा में विधायक रामकुमार यादव, रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज ,श्रीमती धनमती यादव महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यात्रा का आगमन हुआ।यात्रा से पूर्व यादव समाज के सभी प्रमुख लोग आपस में विचार विमर्श के बाद जो प्रदेश में अलग अलग संगठन चला रहे थे ।सब एक राय से एक समाज एक संगठन के सिद्धांत पर यात्रा प्रारंभ किया गया है।जहाँ पूरे प्रदेश में समाज के लोगों को ग्राउंड स्तर पर जा कर समाज के लोगों का सुख, दुःख समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। जन जागरण यात्रा के सभा को चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अब समाज के लोग जिंदा वाद, मुर्दा वाद का नारा नहीं लगाएंगे बल्कि सभी समाज के तरह यादव समाज के लोगों को उनका अधिकार मिले समाज अपना अधिकार मांगता है ।पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 35 लाख की आबादी होने के बाद भी समाज आप राजनीतिक दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है।आज समाज के लोगों इस सरकार में न मंत्री पद मिल रहा है और न निगम आयोग में जगह ।हमारे समाज के नेता और विधायक देवेन्द्र यादव एवं सतनामी समाज के लोगों को भी राजनीतिक द्वेष के कारण गलत फँसाया गया है। कारण आज निर्दोष व्यक्ति जेल में है।इससे पूरा छत्तीसगढ़ यादव समाज आहत हैं।वन आँचल में हमारे समाज के लोग कई सौ साल से निवास कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें वन भूमि का पट्टा नहीं मिला है।बल्कि सरकार उल्टा उन्हें हटा रही है।जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्हें ने यादव समाज से आह्वान किया है कि आप सभी लोग कृष्ण भगवान के वंशज है।अब किसी को अपने अधिकार के लिए गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है आप सब संगठित होकर अपने एकता का ताकत दिखाइए आपको आपके अधिकार से वंचित कोई नहीं कर सकता।सबसे पहले समाज होता है फिर कोई दल और पार्टी जो समाज संगठित हैं।वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ता है।
आप सभी गांव गांव जंगल जंगल से 30 सितंबर को रायपुर में होने वाले महा रैली में पधारे जहाँ पूरे प्रदेश से दो लाख लोग पहुंच रहे हैं। वहीं सभा को रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज ने संबोधित कर कहा कि आज समाज के लोग राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं 35 लाख हमारे समाज का पूरे प्रदेश में आबादी होने के बाद भी राजनीतिक स्तर पर किसी भी दल में समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला सरगुजा संभाग में 5 सीट सामान्य होने के बाद भी एक भी सीट दोनों दलों द्वारा टिकट नहीं दिया गया।इसी प्रकार प्रदेश के अन्य भागों में यही हाल है।वर्तमान सरकार हमारे समाज के एक विधायक को मंत्री तक नहीं बना रही है जो बड़ा दुर्भाग्य का विषय है।निगम आयोग में समाज के लोगों को उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है।गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद समाज के लोगों को मिलना चाहिए क्योंकि हमारा समाज शुरू से गौ सेवा से जुड़ा हुआ है लेकिन दोनों सरकारों ने हमारे समाज के लोंगो को सम्मान नहीं दिया।समाजिक कार्य दल गत राजनीति से ऊपर उठ कर करे।पहले समाज फिर कोई दल होता है।अब समाज जाग गया है कोई भी शोषण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।प्रशासनिक दृष्टि से समाज काफी पिछड़ा हुआ है।बरगाह, रावत, सहित यादव समाज के अन्य और लोगों को केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के सूची में शामिल नहीं किया है।जिस कारण समाज के लोगों का स्थायी जाती प्रमाण पत्र ना बनने के कारण साल छः माह नोकरी करने के बाद पद छोड़ना पड़ रहा है । आईएस, आईपीएस समाज के लोग नहीं बन पा रहे हैं।कई बार मांग के बाद भी सरकार नहीं सुन रही है।जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में सरकार को भोगना पड़ेगा।महिला विंग के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती धनमती यादव, देवनारायण यादव सम्भागीय अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी, अटल बिहारी यादव, जमुना यादव, ललन यादव सभी लोंगो ने सभा को संबोधित कर समाज के एक बैनर तले लाकर सामाजिक एकता का ताकत 30 सितंबर को रायपुर में दिखाने का आह्वान किया है।अब समाज संगठित हो गया है।अगर यादव समाज को कोई हल्के में ना ले ।आप सभी समाज के सुख दुःख में एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़े।और अन्य सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए यात्रा में आये समाज प्रमुखों को सामाजिक समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है जो 30 सितंबर रायपुर के सम्मेलन में रखा गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी सर्व यादव समाज, परमेश्वर यादव युवा विग प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती गीता यादव महिला विंग जिला अध्यक्ष कोरबा अटल बिहारी यादव, जमुना यादव ,गणेश यादव, मोती यादव, संतोष यादव वकील ,बसंत यादव, जयपाल यादव, ललन यादव, चन्द्रबसू यादव, चन्द्रिका यादव,मुन्ना यादव, सूरज यादव,अनीश यादव, बैजनाथ यादव, बाबू लाल यादव, जीवन यादव, गया यादव, काजू यादव, बाल नाथ यादव ,सुरेंद्र यादव, गुरुचरण यादव, संतोष यादव ,ऐश नाथ यादव ,मोहर लाल यादव,तारा, चंद यादव,आनंद यादव, जगेश्वर यादव, दिगम्बर यादव, आशीष यादव, रामनरेश यादव, शिव कुमार यादव, जीतू यादव,प्रकाश यादव, राम यादव, गोलू यादव, व समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।