बकिरमा पिरिमहुआ में दादा स्पोर्ट क्लब रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

ब्रेकिंग न्यूज़ :

बकिरमा पिरिमहुआ में दादा स्पोर्ट क्लब रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

 



सूरजपुर। प्रेमनगर के ग्राम बकिरमा पिरिमहुआ में दादा स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 36 टीम भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला हरियाणा विरुद्ध पिरिमहिया के मध्य खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम विजई रही विदित हो की ग्राम पंचायत बकिरमा पिरिमहिआ में दादा स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 14 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस कब्बड्डी प्रतियोगिता में कुल 36 टीमो ने भाग लिया। जिसमें मुख्य अतिथि ठाकुर रजवाड़े की उपस्थिति में हरियाणा विरुद्ध पिरिमाहुआ के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम विजई रही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पति ठाकुर रजवाड़े ने कहा की खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए किसी भी खेल प्रेमी को अपने अंदर कपट की भावना नहीं रखते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए वही जीत हासिल करने के लिए हार का सामना करना पड़ता है जो हमेशा खिलाड़ी के दृढ़संकल्प को मजबूत करता है इसलिए हार से कभी पस्त नही होना चाहिए इस छोटे से गांव में इतनी अच्छी व भव्य कार्यक्रम रखने के लिए आयोजन कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए। प्रतियोगी में प्रथम स्थान हरियाणा की टीम को 25 हजार द्वितीय पिरिमहुआ को 15 हजार तृतीय कटघोरा को 7 हजार वही चतुर्थ स्थान में रही कोटेया की टीम को 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम में वीरेंद्र जायसवाल, शिवनंदन सिंह,विजय सरदार,सुमितदास , रमेश, सत्यम, जियान सिंह, विपिन साहू, नोहर साहू,कर्म सिंह,गंगा सिंह, जयसिंह, श्रीराम सिंह, रंजीत, पतिराम, सहित काफी संख्या में जन प्रतिनिधि एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।

"
"