थाना प्रभारी के बयान से भ्रामक खबर का हुआ खंडन। 4 बोरी कोयला हुआ जप्त, खबरों में बताया गया 10 बोरी की हुई जप्ती।

ब्रेकिंग न्यूज़ :

थाना प्रभारी के बयान से भ्रामक खबर का हुआ खंडन। 4 बोरी कोयला हुआ जप्त, खबरों में बताया गया 10 बोरी की हुई जप्ती।

 





महेश प्रसाद 

एमसीबी/चिरमिरी। क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन जोरों पर है, जिसकी लगातार कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की जा रही है। वावजूद इसके कोयला माफिया अपने काम को बखूबी अंजाम देते रहते हैं। बीते दिनों में अभी पुलिस भी सक्रिय नज़र आ रही है और तस्करों पर कार्यवाही तेज़ हुई है। लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकार भी इसी खेल में शामिल होकर मौज काट रहे हैं और भ्रामक खबर लगाकर पुलिस की कार्यवाही में जप्त कोयले की बोरियों में हेरफेर कर देते हैं।

आपको बता दें पूरा मामला 24 मई दिन शुक्रवार की शाम का है जहां पोड़ी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कोयले का अवैध उत्खनन करके लोग थाना क्षेत्र अन्तर्गत नेपाली बाध के पास कोयले की खान बनाकर कोयले का अवैध उत्खनन करते हैं। थाना प्रभारी ने मौके का पर देखा तो सही पाया गया एवं 4 बोरी कोयले की जप्त कर कार्यवाही की गई लेकिन कुछ तथाकथित पत्रकार गैंग इस खबर को थाना प्रभारी पोड़ी जी.एस. पैकरा के बयान के बावजूद कोयले के बोरियों की फर्जी फोटो लगाकर 10 बोरी जप्त हुई खबर में पुष्टि करते हैं। अब क्या ऐसे तथाकथित पत्रकार गैंग पर कार्यवाही कर पुलिस अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगी या फिर ये गैंग भ्रामक खबरों के बूते अपनी झोली भरते रहेंगे।

"
"