*फाइनल मुकाबले में कौशल पुर ने चंदरपुर को 17 रनों से हराया*

ब्रेकिंग न्यूज़ :

*फाइनल मुकाबले में कौशल पुर ने चंदरपुर को 17 रनों से हराया*



महेंद्र मराबी रामानुजनगर। रामानुजनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत जगतपुर में जे.पी.एल.स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. रामशरण शिक्षक स्व. विश्वनाथ सिंह शिक्षक स्मृति ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था। जिसमें कौशलपुर एवं चंद्रपुर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया कौशलपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में 126 रनों का लक्ष्य दीया 126 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए चंद्रपुर की पूरी टीम रोमांचक मुकाबले में 110 रनों पर सिमट गई।इस फाइनल मुकाबले मे 17 रनों से कौशलपुर की टीम विजय रही फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे दर्शकों द्वारा भारी शोर-शराबे के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया खेल का आंखों देखा हाल का शानदार कमेंट्री सुरेंद्र सिंह एवं महेंद्र सिंह मरावी द्वारा किया गया एंपायर दीपक पैकरा एवं जय सिंह के द्वारा किया गया। 

फाइनल मुकाबला को और रोचक बनाने के लिए कर्मा सुगा शैला नृत्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था दोनों टीमें खेल भावना दिखाते हुए मैच के बाद एक दूसरे को बधाई देते हुए डीजे के धुन पर खूब थिरके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जगतपुर छत्रपाल सिंह सचिव संजय प्रताप सिंह बाबू कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश सिंह जनपद प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि बंशरूप सिंह गवटीया पटेल राजकुमार सिंह रोजगार सहायक गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजक जे .पी.एल.स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मरावी, उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ,कोषाध्यक्ष जय सिंह मरावी ,सचिव नरेंद्र सिंह , संचालक दिलीप सिंह, संरक्षक प्रवीण सिंह ,कमेटी सदस्य रामेश्वर बालेश्वर गोविंद भुईपाल रामा नीरज राजकुमार दीपक संत कुमार नरेंद्र मरावी रमेश देवमून जगेश्वर विजेंद्र संतोष शंकर पूनम लक्ष्मी नारायण का विशेष योगदान रहा।

"
"