अफजल सूरजपुर। सीबीएसई द्वारा निर्देशित दिल्ली कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के द्वारा पठन-पाठन की प्रक्रिया को उत्कृष्ट बनाने हेतु चलाए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला डीएवी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रशांत कुमार एवं क्लस्टर हेड एस के मिश्रा, प्रशिक्षण कार्यशाला समन्वयक डीएवी पब्लिक स्कूल पंडोपारा के प्राचार्य पंकज भारती तथा डीएवी विश्रामपुर के प्राचार्य हरीश कांत पाठक के सहयोग से इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों ने भी अपने - अपने अनुभवों को सभी अतिथियों के समक्ष साझा किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी विषयों के 59 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। समापन अवसर पर पंकज भारती तथा हरीश कांत पाठक ने प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा को जीवन के प्रत्येक पक्ष से जोड़कर पढ़ाने का प्रयास करें तथा छात्रों के पाठ्यक्रम को रुचिकर बनाने एवं पठन-पाठन की प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कार्यशाला में दिए गए प्रशिक्षण को प्रयोग में लाए तथा बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और देश के भविष्य का निर्माण करना एक शिक्षक का दायित्व होता है। इस दायित्व को पूर्ण करने में प्रत्येक शिक्षक सक्षम हो सके। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के बाद प्राचार्य पंकज भारती, हरीश कांत पाठक एवं सभी डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्यो एवं स्कूल प्रमुखों के बीच सीमित साधनों के साथ ही कक्षा दसवीं तथा12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम किस प्रकार बढ़ाए जाएं एवं विद्यालय आर्थिक रूप से सक्षम हो सके तथा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता किस प्रकार बढ़ाई जाए इसकी विस्तृत चर्चा की गई।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल तिलसिवां के प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के अन्य कर्मचारीयों के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका। जिसकी सराहना सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा की गई।