राकेश जायसवाल सूरजपुर। सर्व पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित रामानुजनगर हायर सेकेण्डरी ग्राउंड में राज्य स्तरीय नाक आउट फुटबॉल का दूसरा दिन का मैच के मुख्य अतिथि प्रकाश सोनी एसडीओपी प्रेमनगर एवं विशिष्ठ अतिथि आयोजक मंडल संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रामनिवास साहू, सत्यनारायण दुबे के गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हूआ।
10वीं बटालियन कनकपुर वर्सेस डीएफए बलरामपुर के मध्य खेला गया। डीएफए बलरामपुर ने पहले टास्क जीत कर खेल प्रारंभ किया गया। 10वीं बटालियन कनकपुर एवं डीएफए बलरामपुर के मध्य जबरजस्त कसमकस रोमांचक मुकाबला चला पहले हाफ तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही। दूमरे हाफ में बड़ी मसकत से 10 वीं बटालियन कनकपुर ने 1 गोल कर अपने खाते में 0-1 की बढ़त बनाकर विजयी रही।
आज के मेन आफ मैच खिताब 10 वीं बटालियन कनकपुर टीम के करमचंद राजवाड़े शानदार गोल मारकर अपने नाम किया। राष्ट्रीय रेफरी सुनील साहू छ: सदस्यीय टीम के द्वारा शानदार खेल खेलाया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश सोनी एसडीओपी प्रेमनगर को सर्व पत्रकार संघ के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषि दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष नन्दू यादव, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह मराबी, मिथलेश जायसवाल, सुरेन्द्र साहू,सह कोषाध्यक्ष नीरज सिंह ,सह सचिव रामकृष्ण साहू,कार्यकारी सदस्य धर्मचंद सिंह मराबी, राजेश शर्मा, जय प्रकाश साहू,अनूप दुबे, कृष्णा पैंकरा विशेष योगदान रहा है।