युवती के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव , वैन की ठोकर से हुई थी युवती की मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने वैन किया आग के हवाले , खरसुरा गांव की घटना

ब्रेकिंग न्यूज़ :

युवती के मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव , वैन की ठोकर से हुई थी युवती की मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने वैन किया आग के हवाले , खरसुरा गांव की घटना

 


भूपेन्द्र राजवाड़े सूरजपुर/

 सूरजपुर । सड़क दुर्घटना में हुए युवती के मौत के मामले में आरोपियों के उपर कार्यवाही व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने भारी संख्या में करंजी चौकी पहुंच शव को गेट में रख प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि मरूती वैन की चपेट में आ जाने से खरसुरा की युवती की मौत हो गई। जिससे बौखलाये ग्रामीणों ने मारूती वैन को आग के हवाले कर दिया। 





घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसुरा सरईपारा की युवती रीता मानिकपुरी घर के बाहर बैठकर चावल चुन रही, इसी दौरान सड़क पर नशे में प्रदीप राजवाड़े उर्फ चन्नू चला रहा था और उसमें वाहन मालिक अनिल राजवाड़े भी सवार था। युवकों ने अनियंत्रित मारूती वैन को गांव की युवती रीता मानिकपुरी के उपर चढ़ा दिया और वहां से फरार हो गये।  जिससे वह गंभीर रूप से आहत हो गई। आहत को परिजन और ग्रामीण तत्काल चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने मारूती वैन क्रमांक सीजी 15 एमक्यू 3465 को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करंजी पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों के समझाईश और आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और आंदोलनकारी ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है और जल्द उनकी गिरफ्तारी का भी आश्वासन दिया है।







"
"