भास्करपारा कोल खादन में प्रभावितों की बैठक आज

ब्रेकिंग न्यूज़ :

भास्करपारा कोल खादन में प्रभावितों की बैठक आज

भूपेन्द्र राजवाड़े सूरजपुर/


सूरजपुर । भास्करपारा कोयला खदान परियोजना में प्रभावित ग्रामीणों की बैठक को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैयाथान ने आज ग्यारह सितम्बर को खाड़ापारा पंचायत भवन में आहूत की गई है। बैठक में प्रभावितों से उपस्थित होने अपील की गई है। ज्ञात हो कि 22 जूलाई को इस संबंध कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट परिसर मे बैठक आहूत की गई थी, जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रकाश इडस्ट्रीज व प्रशासनिक अधिकारी - कर्मचारियों पहुचे थे ।  बैठक के दौरान कलेक्टर ने लोगों मे भ्रांतियों को दूर कराने के लिऐ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में जाकर आमसभा का आयोजन करने को निर्देशित किया था । उसी परिप्रेक्ष्य मे आज 11 सिंतबर को प्रात: 11 बजे ग्राम पंचायत भवन खाड़ापारा के पास बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक मे शामिल होने के लिऐ जिले के अधिकारियों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंचों , पुलिस प्रशासन , लोक निर्माण विभाग , वन मंडल के अधिकारियों , प्रबंधक भास्करपारा कोल माईंस  सहित संबंधित विभागों को प्रशासन की ओर से पत्र भेजा  गया है साथ ही प्रभावित ग्राम के ग्रामीणों को भी इस बैठक मे शामिल होने के लिऐ प्रशासन ने आग्रह किया है ।
"
"