बगैर अनुमति लगायी होर्डिंग का नपं सीएमओ से की शिकायत , ठेकेदार ने नपं अध्यक्ष पर लगाया दबंगई का आरोप

ब्रेकिंग न्यूज़ :

बगैर अनुमति लगायी होर्डिंग का नपं सीएमओ से की शिकायत , ठेकेदार ने नपं अध्यक्ष पर लगाया दबंगई का आरोप


 

राकेश जायसवाल सूरजपुर/

सूरजपुर । नगर पंचायत बिश्रामपुर में होर्डिंग एवं फ्लेक्सी विवाद थमने की बजाय गहराता जा रहा है।  जिससे यह मामला अब और भी उलझता जा रहा है, ठेकेदार न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत बिश्रामपुर के  होर्डिंग ठेकेदार अमरीक सिंह ने नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष पर दबंगई एवं गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया इक्का से लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अधिकृत होल्डिंग बोर्ड पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने जबरदस्ती अपना फ्लेक्सी बिना अनुमति के लगा लिया, जिससे होर्डिंग ठेकेदार को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। होर्डिंग ठेकेदार ने सीएमओ से फ्लेक्सी हटवाने तथा जबरन फ्लेक्सी लगाए जाने का किराया दिए जाने की मांग की थी। मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया था कि  होर्डिंग ठेकेदार का अनुबंध समाप्त हो चुका है और उन्हें नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इस मामले के दूसरे दिन नगर पंचायत सीएमओ बिश्रामपुर के द्वारा तत्काल नोटिस काटते हुए जहां एक तरफ होर्डिंग ठेकेदार को अनाधिकृत बताया वहीं दूसरी तरफ होर्डिंग बोर्ड हटाने का निर्देश भी जारी कर दिया गया।
"
"