कन्या महाविद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ , पंखा सहित लैपटॉप व लैब की सामग्री भी किया पार , पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल

ब्रेकिंग न्यूज़ :

कन्या महाविद्यालय का ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ , पंखा सहित लैपटॉप व लैब की सामग्री भी किया पार , पुलिस की रात्रि गश्त पर उठ रहे सवाल


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

सूरजपुर । लचर पुलिस व्यवस्था से बेखौफ चोरों ने जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में अज्ञात चोरों ने दबिश देकर तीन नग सिलिंग फैन, एक लैपटॉप सहित लैब से अन्य सामग्रियों को पार कर दिया, जिससे महाविद्यालय प्रबंधन में हड़कं प का माहौल है। चोरो ने महाविद्यालय के अलमारियों को भी खंगाल दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय परिसर में संचालित नवीन कन्या महाविद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ा हुआ था। सुबह जब चौकीदार पहुंचा और मुख्य द्वारा का ताला खोल जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो वह अंदर का नजारा देख दंग रहा गया। उसने अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अंदर क्लास रूम, लेबोरेटरी, स्टोर रूम सहित वॉशरूम का भी ताला टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग महाविद्यालय के 14 ताले तोड़े हैं और टूटे हुए ताला भी अपने साथ ले गये हैं। चौकीदार ने घटना की सूचना तत्काल महाविद्यालय प्रबंधन को दी और प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थल की बारीकी से जांच की और देखा कि चोरों ने महाविद्यालय में कई सामानों पर हाथ साफ किया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। वहीं आसपास संदिग्धों की पूछताछ कर रही है और चौकीदार से भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है।



असुरक्षित है भवन

नवीन कन्या महाविद्यालय चारों तरफ से असुरक्षित है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक भवन को पूरा नहीं किया गया है, जिससे महाविद्यालय के पीछे की ओर कई जगह से खुला पड़ा हुआ है। अगर यह कहा जाये कि वहां पढ़ रही छात्राओं की भी सुरक्षा खतरे में रहती है तो यह कोई अतिशयोक्ति  नहीं होगी, क्योंकि महाविद्यालय परिसर को देखने से ही ज्ञात होता है वह कई जगहों से खुला पड़ा हुआ है, जिससे कभी भी संदिग्ध व आवारा तत्व वहां  प्रवेश कर सकते हैं।

गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति

पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में लापरवाही बरते जाने के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, जिससे नागरिक परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि  पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है और गश्त नहीं करती है, जिससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं और वे इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

स्टेडियम बना आवारा तत्वों का अड्डा

पंडित रेवती रमण मिश्रा महाविद्यालय परिसर में स्थित स्टेडियम इन दिनों संदिग्ध व आवारा तत्वों का अड्डा बना गया है, जिससे लोग रात में वहां जाने से कतराते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से इन संदिग्ध लोगों की धर पकड़ भी नहीं हो रही है, जिससे स्टेडियम परिसर में आये दिन नशेड़ियों व संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा रहता है।
"
"