अधिकारियों की लापरवाही और शह से रोज हो रहा अतिक्रमण, वन अधिकार पट्टे की लालच में मची कब्जे की होड़ प्रशासन व विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश

ब्रेकिंग न्यूज़ :

अधिकारियों की लापरवाही और शह से रोज हो रहा अतिक्रमण, वन अधिकार पट्टे की लालच में मची कब्जे की होड़ प्रशासन व विभाग की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश

 


राकेश जायसवाल सूरजपुर/

 सूरजपुर। प्रेमनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम  पंचायत महेशपुर सहित आसपास के वन क्षेत्रों में दूसरे जिलों से हजारों की तादाद में आकर लोग हरे-भरे पेड़ों को काट पुन: अतिक्रमण का खेल शुरू कर दिया है। वन अधिकार पत्र के लालच में लोग वन क्षेत्र के बड़े भू भाग पर झोपड़पट्टी बनाकर धड़ल्ले से अतिक्रमण कर रहे हैं। विदित हो कि पूर्व में  इन अतिक्रमणकारियों के द्वारा झाला-झोपड़ी बनाकर सुनियोजित तरीके से कब्जा किया गया था, जिसे कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले की टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई थी और लगभग 100 ट्रक से अधिक ईमारती जब्त कर वन विकास निगम के सुपुर्द किया गया था। वन विकास निगम ने लाखों की लागत से सागौन का प्लांटेशन लगाया था जिसे काटकर कर पूरा नष्ट कर दिया गया है ।




एक-दूसरे को देख कर रहे अतिक्रमण

वन विभाग के एक बड़े भू भाग  पर अन्य जिले सहित गांव के लोगों ने अब देखा देखी कब्जा करवाना प्रारंभ कर दिया है, जिससे महेशपुर के रेगुलर फारेस्ट के अंतर्गत हरे भरे जंगल संकट में आ चुके हैं। अब तक वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं है और अतिक्रमण करने वाले जंगलों को काटकर घर बना रहे हैं।

अवैध कब्जा का ग्रामीण कर रहे विरोध

गांव के ग्रामीण वन भूमि हो रहे अवैध अतिक्रमण का खुलकर विरोध कर रहे हैं और वन विभाग से प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है और धड़ल्ले से कब्जा हो रहा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा पूरे जंगल काट अतिक्रमण किया जा रहे है, जिससे जंगल का अस्तित्व खतरे में है। अगर यही हाल रहा तो पूरा जंगल नष्ट हो जायेगा।


हटेगा बेजा कब्जा

 वन विकास निगम के उप मण्डल प्रबंधक सुदीप कुमार वर्मा ने इस संबंध में बताया कि अतिक्रमण से संबंधित सभी मामले जिला प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है और अतिक्रमण हटाने का निर्देश  जिला प्रशासन के द्वारा ही दिया जाता है। अगर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने का निर्देश देती है और जल्द अतिक्रमण हटाया जायेगा।


अतिक्रमण हटा करेंगे कार्रवाई

वन विभाग के रेंजर रामचन्द्र प्रजापति ने इस संबंध में कहा कि इस आशय की खबर मिली है, वे इसकी जानकारी ले रहे हैं और अगर जानकारी सही है तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।
"
"