यात्री बस के पलटने से सात आहत खराब सड़क से बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

ब्रेकिंग न्यूज़ :

यात्री बस के पलटने से सात आहत खराब सड़क से बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

 

बिरेन्द्र जायसवाल उमेश्वरपुर/

उमेश्वरपुर। सूरजपुर-प्रेमनगर मार्ग पर उमेश्वपुर के समीप यात्रियों से भरी बस के पलट जाने से तीन दर्जन से अधिक यात्री आहत हो गये, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं सात यात्रियों की हालत गंभीर है। दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जय भवानी यात्री बस क्रमांक सीजी 29 एसी 0671 प्रेमनगर से सूरजपुर की ओर आ रही थी। तभी उमेश्वरपुर के समीप बकालो मुड़ापारा में जर्जर सड़क की वजह से टायर धंसने से बस खेत में पलट गई। दुर्घटना में दिलासो, कैलासो, बंधानो, अतवारो, श्यामपति, सुशीला, जगासो, सुमित्रा को गंभीर चोटें आयी है। वहीं तीन दर्जन लोग  गंभीर रूप से आहत हो गये। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने आहतों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। बस दुर्घटना की खबर पर नपं उपाध्यक्ष आलोक साहू, जपं उपाध्यक्ष तुलसी यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगमोहन सिंह, रमेश अग्रवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे और आहतों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

"
"