मोटर पार्ट्स चोरी मामले में चार पर एफआईआर दर्ज....बिश्रामपुर के हृदय स्थल पर हुई चोरी की वादात... FIR registered on four in motor parts theft case....the promise of theft at the heart of Bishrampur...

ब्रेकिंग न्यूज़ :

मोटर पार्ट्स चोरी मामले में चार पर एफआईआर दर्ज....बिश्रामपुर के हृदय स्थल पर हुई चोरी की वादात... FIR registered on four in motor parts theft case....the promise of theft at the heart of Bishrampur...

 


भूपेन्‍द्र राजवाड़े। सूरजपुर।

लचर पुलिस व्यवस्था से बेखौफ चोर सिलसिलेवार थाना व चैकी क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके चोरी के कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। इस बार चोरों ने बिश्रामपुर के हृदय स्थल अम्बेडकर चैक स्थित मोटर पार्ट्स के दुकान को निषाना बनाया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवनंदनपुर आदर्श निवासी गौतम कुमार अग्रवाल ने बिश्रामपुर थाने में षिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वे अम्बेडकर चैक स्थित जय बालाजी मोटर पार्ट्स दुकान का संचालन करते हैं। वे दुकान के पीछे ट्रेलर वाहन का पुराना पार्ट्स निकालकर रखे हुए थे। जिसे चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। उन्होंने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि वे अपने दुकान में लगे सीसी कैमरे का फुटेज को चेक किया तो रात करीब 2-3 बजे तीन व्यक्ति एक ठेला में सामान को लोड कर विश्रामपुर मार्केट मेन रोड तरफ तरफ जा रहे थे। जब उन्होंने आसपास में पता किया तो जानकारी मिली कि कबाड का काम करने वाला करमजीत सिंह उर्फ करमू के कबाड दुकान और गोदाम में अपने स्टाफ आशीष दुबे के साथ जाकर देखा तो मेरे गाडी से निकला हुआ पुराना पार्टस डिफेंसल 02 नग किमती 30000 रूपये करमू के कबाड़ गोदाम में रखा हुआ मिला। जब उन्होंने इस संबंध में पूछताछ की तो करमू ने बताया गया कि आज भोर में राहूल विश्वकर्मा उर्फ गोजे, मोटू मुसलमान, अजय के द्वारा उक्त सामान को मेरे पास बिक्री करने लाये थे जिसे मैं  5000 रूपये में खरीदा हूं। उनके आने पर ही मैं कुछ बता पाऊंगा। प्रार्थी की षिकायत पर पुलिस ने राहुल विष्वकर्मा उर्फ गोजे, मोटू मुसलमान, अजय व कमरजीत सिंह उर्फ करमू के खिलाफ धारा 34, 379411 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

"
"